तीन हजार फ्लैटों की चाबी देने को यमुना प्राधिकरण तैयार
यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में औद्योगिक इकाई लगाने के साथ ही अब रहने के लिए आशियाना भी तैयार हो गया है
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में औद्योगिक इकाई लगाने के साथ ही अब रहने के लिए आशियाना भी तैयार हो गया है। करीब तीन हजार आबंटी अब अपने फ्लैट पर कब्जा लेकर नवरात्र में गृहप्रवेश कर सकते है।
प्राधिकरण की तरफ से आबंटियों को फ्लैट पर कब्जा लेने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण आवासीय योजना के तहत पहली बार फ्लैट पर कब्जा देने जा रहा है। यानि अब यमुना एक्सप्रेस-वे शहर भी आबाद होने जा रहा है।
आबंटियों को प्राधिकरण सारी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी है। फ्लैट पर कब्जा लेने के बाद आबंटियों को वहां पर बिजली, पानी, सड़क व सीवर जैसी सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 2015 में सेक्टर 22 डी में अफोर्डेबल फ्लैटों की योजना निकाली थी। जिसमें करीब 5100 फ्लैट है। जिसमें करीब 2950 फ्लैट बनकर तैयार हो चुके है। प्राधिकरण ने 2950 आबंटियों को फ्लैट पर कब्जा लेने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि आबंटियों को पत्र भेजकर दो माह के अंदर कब्जा लेने के लिए कहा गया है। 2950 आबंटी दो माह के अंदर कभी आकर फ्लैट पर कब्जा ले सकते है। फ्लैट की चाबी लेने के साथ आबंटी वहां पर रहना भी शुरू कर सकते है।
सीईओ ने बताया कि सेक्टर-22डी में प्राधिकरण की तरफ से सड़क, सीवर, बिजली, पानी व पार्क सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। आबंटी चाबी लेने के साथ ही अपने फ्लैट में रहना शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-22 डी ग्रेटर नोएडा से सटा हुआ है। फार्मूला वन रेसिंग के समीप है। आबंटियों को वहां पर जाने आने में कोई दिक्कत नहीं है। सेक्टर तक जल्द ही परिवहन की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण में पहली बार रहने के लिए आवास पर कब्जा दिया जा रहा हे। सबसे पहले प्राधिकरण 2009 में सेक्टर-18 व 20 में 21 हजार भूखंडों की योजना निकाली थी। आबंटियों को 2013 में भूखंड पर कब्जा देने का वादा किया गया था।
अभी तक आबंटियों को कब्जा नहीं मिल पाया है। सीईओ ने बताया कि सेक्टर-18 व 20 में भी कुछ आबंटियों को भूखंड पर कब्जा देना शुरू कर दिया है। कुछ आबंटियों ने कब्जा भी ले लिया है। मकान का निर्माण करने के लिए नक्षा भी प्राधिकरण से मंजूर करा लिया है। सीईओ ने बताया कि सेक्टर-22 डी में बने फ्लैट भी आबंटी को सिर्फ सामान लेकर जाना है वहां पर चाबी लेकर रहना शुरू कर सकते है। सेक्टर-22 डी में अन्य आबंटियों को जल्द ही फ्लैट पर कब्जा देना शुरू कर दिया जाएगा।


