परंपरागत व्यवसाय से समृद्ध होगा यादव समाज: बृजमोहन
प्रदेश के कृषि-सिंचाई एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने एक दिवसीय बालोद जिला प्रवास पर पहुंचे

रायपुर। प्रदेश के कृषि-सिंचाई एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने एक दिवसीय बालोद जिला प्रवास पर पहुंचे।
इस दौरान वे ग्राम जमरुआ में आयोजित कोसरिया यादव समाज के जिला स्तरीय महाअधिवेशन में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य का पशुपालन विभाग गौपालन के लिए 12 लाख रुपये तक का लोन 50 फीसदी सब्सिडी में प्रदान कर रहा है। ऐसे में यादव समाज इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लेकर पशुपालन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समृद्ध हो सकते है।
चाहे तो सहकारी सोसायटियां बनाकर समाज के पढ़े-लिखे नौजवान बड़े पैमाने में इस कार्य को करें। पशुपालन के दौरान गायों का दूध हमारा दुग्ध संघ खरीद ही लेता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि यादव समाज के बहुत से लोगों का पिछड़ापन सामाजिक बैठकों में चिंता का विषय रहता है। ऐसे में आवश्यकता है कि आर्थिक रूप से समाज के विपन्न लोगों को समृद्ध बनाया जाए।इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल आयोग के सदस्य यशवंत जैन, विधायक बालोद भैयालाल सिन्हा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव,राजा दीवान,जिला भाजपा अध्यक्ष लेखराम साहू,जनपत अध्यक्ष दयानंद साहू, दिनेश यादव ,हेमंत यादव, अमित चोपड़ा भजयुमों अध्यक्ष, कमलेश सोनी,साजिद खान, सुरेंद्र देशमुख, पालक ठाकुर कैलाश चांडक,सुरेश निर्मलकर बंटी अग्रवाल,अजय बाफना आदि मौजूद थे।


