Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ के विकास में यादव समाज की अहम भूमिका : छाबड़ा

यादव समाज जागरूक होने के साथ छत्तीसगढ़ के विकास में उनकी अहम भूमिका भी है

छत्तीसगढ़ के विकास में यादव समाज की अहम भूमिका : छाबड़ा
X

बेमेतरा। यादव समाज जागरूक होने के साथ छत्तीसगढ़ के विकास में उनकी अहम भूमिका भी है। अब ग्राम में यादव समाज का भव्य सामुदायिक भवन बन जाने के बाद समाज के भाई-बहन भवन में बैठकर समाज के विकास और प्रगति के लिये सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने के लिये एक उचित स्थान मिल जायेगा।

उक्ताषय का विचार प्रकट करते विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बीते दो माह पूर्व चोरभट्टी स्कूल के वार्षिक उत्सव में शरीक हुआ था। तब सरपंच एवं ग्रामवासियों ने अवगत करवाया था कि यहां सामुदायिक भवन नही है।

जानकारी पश्चात् मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत मटका में 6.50 एवं चोरभट्टी 6.50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करवाया हूॅं।

सर्वप्रथम अतिथि एवं विधायक आषीष छाबड़ा ने ग्राम में स्थापित माँ शीतला मंदिर में श्रीफल अर्पित कर उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पष्चात् यादव समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण के लिये भूमि पूजन किया। जहां पंचायत सरपंच चंद्रिका साहू एवं ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों को फूल माला पहना, शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने अपने उतबोधन में कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में यादव समाज का उचित प्रतिनिधित्व के साथ उनका सहयोग लगातार मिलता रहा है, चाहे वह विकास की बात हो, राजनीति, सामाजिक एवं धार्मिंक क्षेत्र हो यादव समाज कही भी पीछे नही है। निश्चित रूप से इस समाज का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हमे सहयोग मिलता है। जहां समाज के युवा साथियों एवं माताएं बहेने भी आगे रहती है।

ऐसे अग्रणीय समाज का तेजी से विकास होता ही है। इस अवसर पर रामखिलावन साहू, राजेन्द्र वर्मा, चंद्रिका साहू सरपँच चोरभ_, जितेंद्र यदु सदस्य जनपद पंचायत, पवन साहू सरपंच मटका, बसंत जोशी, दिनेश जोशी, अष्वनी साहू सरपँच ग्राम जौँग, भरत साहू सरपंच ग्राम पथर्रा, खूबीराम धु्रव, कृष्णा यादव, उत्तम पाटिल, बिसरुराम यादव, तिहारु यादव, लालाराम, पीलाराम सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it