बारहवीं के छात्र ने पेड़ से लटककर लगाई फांसी
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा-तीन में कक्षा बारहवीं के छात्र ने रात घर के पास पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.....

ग्रेटर नोएडा । सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा-तीन में कक्षा बारहवीं के छात्र ने रात घर के पास पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि शनिवार रात में जब सब खाना खाने के लिए बैठे पर शिवम नहीं आया तब उसे ढूढ़ने के लिए सब घर से निकले तो घर के पीछे लगे पेड़ पर वो लटका मिला। जिसे परिजन तुरंत उतार कर उसे अस्पताल ले कर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूरजपुर थाना छेत्र के डेल्टा-तीन में रहने वाले अभय उर्फ शिवम उम्र-19 वर्ष ने शनिवार रात पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूरज मायचा गांव के उमा पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं में पढ़ता था। अभय के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि अभय के पिता हासिल कुमार मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले हैं, यहां गलगोटिया विवि लैब टेक्निशियन हैं और अपने परिवार के साथ पहले दादरी में रहा करते थे, पिछले साल से ही डेल्टा-तीन में रहते हैं तीन भाईयो में दूसरे नंबर पर अभय था और उसकी दो बहने हैं। सुनील ने बताया कि अभय और उसका भाई एक साथ अपने घर से बस से मायचा स्कूल
जाते थे।
घर से स्कूल बस से आने जाने में दो से ढाई घंटा लगता था। अभय इस बात से परेशान रहता था उसने अपने पिता से स्कूल आने जाने के लिए अलग से ऑटो करवाने या फिर बाइक दिलवाने के लिए भी बोला था। इस बात पर पिता ने उसे समझाने की कोशिश की थी। ग्रेनो के स्कूलों में फीस अधिक होने की वजह से मायचा गांव के स्कूल में नाम लिखाया था।
मृतक अभय के अध्यापक जितेंदर ने बताया कि अभय पढ़ाई में अच्छा था और परीक्षा में अच्छे नंबर भी लाता था। इंस्पेक्टर सूरजपुर मनीष सक्सेना ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या घरेलू अवसाद निकल कर आया है, मामले की जांच की जा रही है।


