शी चिनफिंग ने एविएशन यूनिवर्सिटी एयर फोर्स का दौरा किया
चीनी सेना दिवस आने वाला है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने एविएशन यूनिवर्सिटी एयर फोर्स का दौरा किया

बीजिंग। चीनी सेना दिवस आने वाला है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने एविएशन यूनिवर्सिटी एयर फोर्स का दौरा किया। उन्होंने केंद्रीय कमेटी और सैन्य आयोग की ओर से यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को अभिवादन व्यक्त किया। साथ ही जन मुक्ति सेना के कमांडरों, सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों व सैनिकों और मिलिशिया रिजर्व कर्मियों को दिवस की शुभकामनाएं दी गयीं। उन्होंने बल देकर कहा कि हमें नये युग में पार्टी का सैन्य विचार, सैन्य रणनीति व रुख, और सैन्य शिक्षा से जुड़ी नीति लागू करनी चाहिये, सुधार व सृजन को गहन करके शिक्षा देने के स्तर को उन्नत करना चाहिये।
एविएशन यूनिवर्सिटी एयर फोर्स के विमानन हॉल में शी चिनफिंग ने उत्तर-पूर्वी पुरातन स्कूल की प्रदर्शनी और वर्तमान यूनिवर्सिटी के निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी देखी। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी पुरातन स्कूल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा स्थापित पहली एविएशन स्कूल ही है। शी चिनफिंग ने लोगों से उत्तर-पूर्वी पुरातन स्कूल के गौरव इतिहास की याद रखने और इस भावना का विकास करने की अपील की।
पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को देखने के बाद शी चिनफिंग ने विद्यार्थियों को अच्छी तरह से पढ़ाई करने और वैज्ञानिक रूप से अभ्यास करने का प्रोत्साहन दिया, ताकि वे जल्दी से जल्दी आकाश में ईगल बन सकें, और चीनी वायु सेना के विकास के लिये योगदान दे सकें।
इस के बाद शी चिनफिंग ने ड्रोन प्रयोगशाला का दौरा किया। वहां उन्होंने ड्रोन के नियंत्रण से जुड़े शिक्षण उपकरणों को देखा, और ड्रोन ऑपरेटर के प्रशिक्षण से जुड़ी स्थिति जानी। शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में तरह तरह की ड्रोन व्यवस्थाएं मौजूद हैं। मानवरहित मुकाबला गहराई से युद्ध का रूप बदल रहा है। हमें मानवरहित मुकाबले का अनुसंधान करना, ड्रोन पेशेवर निर्माण को मजबूत करना, व्यावहारिक शिक्षा व प्रशिक्षण को बढ़ावा देना, संबंधित सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण को तेज करना चाहिये।


