Top
Begin typing your search above and press return to search.

दसवीं, बारहवीं के प्रश्नपत्र बंटे, थानों में रखे गए

बिलासपुर । दसवीं व बारहवीं के प्रश्रपत्रों का आज वितरण किया गया। प्रश्नपत्रों को बसों से ले जाया गया और थाना में रखा गया। मल्टीपरपस स्कूल में आज दसवीं व बारहवीं का प्रश्नपत्र वितरण किया गया।

दसवीं, बारहवीं के प्रश्नपत्र बंटे, थानों में रखे गए
X

मल्टीपरपज स्कूल में पहुंचे जिले भर के केन्द्राध्यक्ष
बिलासपुर । दसवीं व बारहवीं के प्रश्रपत्रों का आज वितरण किया गया। प्रश्नपत्रों को बसों से ले जाया गया और थाना में रखा गया। मल्टीपरपस स्कूल में आज दसवीं व बारहवीं का प्रश्नपत्र वितरण किया गया। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। प्रश्नपत्र लेने के लिए केन्द्राध्यक्ष पहुंचे।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए सवेरे 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जारी समय सारणी के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा की प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू विषय की परीक्षा 10 फरवरी शुक्रवार को होगी। इसी प्रकार 13 फरवरी सोमवार को गणित, 15 फरवरी बुधवार को सामाजिक विज्ञान और 17 फरवरी शुक्रवार को तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालम, कंन्नड़ और उडिय़ा विषय की परीक्षा होगी। 20 फरवरी सोमवार को विज्ञान, 22 फरवरी बुधवार को द्वितीय भाषा एवं तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी, 25 फरवरी शनिवार को द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 28 फरवरी मंगलवार को व्यवसायिक पाठ्यक्रम रिटेल इंडस्ट्री, आईटी एप्लीकेशन, आटोमोबाईल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर एवं केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और केवल मूक एवं बधिर छात्रों के लिए ड्राईंग एवं पेटिंग की परीक्षा आयोजित है, जबकि 2 मार्च गुरूवार को पर्यावरण की परीक्षा होगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं परीक्षा केन्द्र पर ही संचालित की जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर प्रायोगिक परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी ली जा सकेगी।
हायर सेकेण्डी की परीक्षा 14 से
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैै। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 14 फरवरी मंगलवार को प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू विषय की परीक्षा होगी। इसी प्रकार16 फरवरी गुरूवार को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्र्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और उडिय़ा, 18 फरवरी शनिवार को पर्यावरण, 21 फरवरी मंगलवार को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, बुक कीपिंग एवं एकाउंटेसी, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्बेण्ड्री एण्ड पोल्ट्री फॉर्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट और एलीमेन्ट्स ऑफ साईंस विषय की परीक्षा होगी। 23 फरवरी गुरूवार को भारतीय संगीत, ड्राईग एंड डिजाईनिंग, डांसिग, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला समूह), समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस एनाटामी फिजियोलॉजी, 27 फरवरी सोमवार को इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंटस ऑफ कामर्स एण्ड मैनेेजमेंट, एलीमेंट्स ऑफ साईंस एण्ड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्राईग एंड पेंटिग फुड एण्ड न्यूट्रीशन (आहार एवं पोषण), 1 मार्च बुधवार को भूगोल, 3 मार्च शुक्रवार को गणित, 4 मार्च शनिवार को कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), 6 मार्च सोमवार को वाणिज्यिक गणित, 8 मार्च बुधवार को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, एप्लाइड एकोनामिक्स एण्ड कामर्शियल ज्योग्राफी, इण्डस्ट्रियल आर्गेनाइजेशन, क्राप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फस्र्ट एड और 9 मार्च गुरूवार को संस्कृत (मानविकी समूह) और संस्कृत विशिष्ट (प्रथम भाषा) विषय की परीक्षा होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it