धर्म के नाम पर वोट मांगना गलत परंपरा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को नाम लिए बिना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और उसकी बंटवारे की राजनीति पर चिंता व्यक्त की

जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को नाम लिए बिना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और उसकी बंटवारे की राजनीति पर चिंता व्यक्त की।
श्री अब्दुल्ला ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना खतरनाक परंपरा है।
उन्होंने कहा, “धर्म के नाम पर वोट मांगना एक खतरनाक परंपरा है, जो न केवल चुनाव आयोग के स्थायी मानदंडों के खिलाफ है, बल्कि देश और आपसी भाईचारे के भी विरुद्ध है। न तो अल्लाह के नाम और न ही राम के नाम पर वोट मांगना चाहिए। जो लोग चुनाव के समय में धर्म के नाम पर लोगों का भावनात्मक रूप से शोषण करते हैं, वे धर्म का अनादर करते हैं। ”
उन्होंने कहा कि विभाजनकारी और नफरत की राजनीति ने आपसी एकता खंडित की है। भारत जैसे देश की बहु-धार्मिक और बहु-भाषी विरासत को बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से धार्मिक मुद्दों पर उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध विशेषकर 2019 में होने वाले चुनाव के दौरान एकजुट होकर लड़ने की अपील की।


