प्रथम सेमेस्टर के सभी मार्कशीट में गलत रोल नंबर
गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां संचालित एमएएमजे कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर की सभी मार्कशीट में गलत रोल नंबर छप गए हैं

सीयू के एमएएमजे के छात्र हुए परेशान
बिलासपुर। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां संचालित एमएएमजे कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर की सभी मार्कशीट में गलत रोल नंबर छप गए हैं। इसससे स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो एचओजी इसे मिस प्रिंट बताकर परीक्षा विभाग को पत्र लिखने की बात कही रही है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमएएमजे (मास्टर ऑफ आर्ट ऑफ कम्युनिकेशन) कोर्स संचालित है। सत्र 2018-19 में यहां 22 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है।
चार सेमेस्टर वाले कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है और नतीजे भी आ गए हैं। जब स्टूडेंट्स को विभाग से मार्कशीट मिली तब उनके होश उड़ गए। दरअसल, सभी स्टूडेंट्स के प्रथम सेमेस्टर की मार्कशीट में रोल नंबर गलत छप गए हैं। इससे स्टूडेंट्स को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।
स्टूडेंट्स को डर है कि रोल नंबर नहीं सुधरा तो वे अगले सेमेस्टर की मार्कशीट में अंक कैसे जुड़ेंगे। यहां यह बता दें कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को मूल्यांकन कराने के बाद मार्कशीट छपवाने का जिम्मा दिया गया है। परीक्षा विभाग अपने यहां सभी स्टूडेंट्स की मार्कशीट तैयार कर उसने छपने के लिए भोपाल भेजते हैं। जहां से मार्कशीट प्रिंट होकर आती है।
एक दो मार्कशीट में रोल नंबर गलत होता तो इसे लिपिकीय त्रुटि कहा जा सकता था। लेकिन एक साथ सभी मार्कशीट में रोल नंबर गलत होना परीक्षा विभाग की लापरवाही को दर्शा रहा है। सभी स्टूडेंट्स ने मार्कशीट में गलत रोल नंबर छपने की लिखित शिकायत एचओडी डॉ.गोपा बागची से की है।
उन्होंने से की है उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि सही रोल नंबर के साथ उनकी सही मार्कशीट आ जाएगी। डॉ.बागची का कहना है कि उन्होंने परीक्षा विभाग को त्रुटि के बारे में पत्र लिख दिया है जल्द ही वहां से सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


