घर पर चार्जिंग में रखे मोबाइल की चोरी शिकायत पर गुम होने की लिखी रिपोर्ट
घर में चार्जिंग पर रखे 25 हजार कीमती मोबाइल को अज्ञात चोर ने पार कर दिया

कोरबा। घर में चार्जिंग पर रखे 25 हजार कीमती मोबाइल को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। कुछ दिन पहले ही खरीदे मोबाइल की रसीद लेकर मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराने पर चोरी के बजाय गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। साइबर सेल पहुंचे युवक के नंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने का हवाला देते हुए ट्रेस करने से इनकार कर दिया गया।
यह आरोप लगाते हुए एक युवक ने एसपी से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार मुड़ापार में रहने वाले अभय नायक पिता रसिक नायक ने घर पर सैमसंग कंपनी की मोबाइल ए 6 प्लस 2018 को टेबल पर चार्जिंग लगाकर रखा था।
अज्ञात चोर ने मौका देखकर पार कर दिया। इसकी जानकारी अभय को हुई तो परिजनों से पूछने पर उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। घर से कीमती मोबाइल चोरी होने की शिकायत मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई।
अभय ने लिखित शिकायत में बताया कि पिछले माह ही उसने टीपी नगर स्थित परी इलेक्ट्रानिक्स से 25 हजार 990 रुपए में मोबाइल खरीदा था। कीमती मोबाइल होने के कारण रसीद लेकर वह मानिकपुर चौकी में चोरी की शिकायत करने पहुंचा था। मानिकपुर चौकी में प्रधान आरक्षक ने चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी और गुमशुदगी की सूचना दर्ज कर दी।
जब अभय सायबर सेल नंबर ट्रेस कराने पहुंचा तो यहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की बात कहते हुए नंबर ट्रेस करने से इनकार कर दिया। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने अभय ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार
लगाई है।


