सात स्वर्ण पदक जीतकर वुशू प्रतियोगिता के बने चैम्पियन
राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किया, यह प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक वाराणसी में आयोजित की गयी

ग्रेटर नोएडा। राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किया, यह प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक वाराणसी में आयोजित की गयी, जिसमें स्थित दिल्ली पुलिस सोसायटी ग्रेनो अकादमी के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम कर चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में अकादमी की तरफ से चेतन शैली, परमवीर, शिवान्स, प्रीति शर्मा देव शर्मा, आर्यन ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि आर्यन, चेतन, गिन्नी और अमन ने रजत पदक पर जीता। रणवीर के हाथ कांस्य पदक पर ही लग सका। टीम के मनोवैज्ञानिक कोच डॉ. कपिल देव शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर वुशू प्रतियोगिता बहुत अच्छा रहा, जिसमें विभिन्न जिलों से जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
प्रतियोगिता में मुकाम पाने को प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया। बच्चों के पदक जितने पर रविवार को ग्रेनों की दिल्ली पुलिस सोसायटी में सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों की हौसलाफजाई की गई। टीम को पदक जिताने पर कोच सदानंद ने खिलाड़ियों को बंधाई दी।


