जूनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम
गुरू रंजीत पहलवान अखाड़ा नवादा पर जूनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया

ग्रेटर नोएडा। गुरू रंजीत पहलवान अखाड़ा नवादा पर जूनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया जिसमें महिला पुरुष पहलवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता फ्री स्टाइल आयोजित की गई।
जिसमें 57 किग्रा भार वर्ग में विरेंदर यादव, 61 किग्रा में विशाल, 65 किग्रा में लविश, 70 किग्रा में रवि, 74 किग्रा में तुषार भाटी, 79 किग्रा में अनूप यादव, 86 किग्रा में आकाश भाटी, 92 किग्रा में देवेश नागर, 97 किग्रा में उपदेश भाटी, 125 किग्रा में रितिक नागर, ग्रीको रोमन के बच्चे 55 किग्रा में प्रमोद भाटी, 60 किग्रा में अनुज कसाना, 65 किग्रा में सागर गुर्जर, 72 किग्रा में हरीश यादव, 87 किग्रा में शैलेश भाटी, 97 किग्रा में अखिलेश और लड़कियों की कुश्ती में 50 किग्रा में सुहाना भाटी, 53 किग्रा में हिमानी भाटी, 57 किग्रा में स्वाति यादव, 59 किग्रा में नेहा नागर, 68 किग्रा में साक्षी सिंह, 72 किग्रा में मानवी का गौतम, 76 किग्रा में अंजू कुमारी।
इन सभी बच्चों ने जिला कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब इनका चयन जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता जो कि 18 से 20 फरवरी को बागपत के वली गांव में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर गौतम बुध नगर कुश्ती अध्यक्ष चतर सिंह गुरुजी, बॉबी भाटी, वनीश प्रधान, रवि गुर्जर, सतन यादव, जयवीर पहलवान, नवीन भाटी, पवन भाटी, पंकज शर्मा, अजय भाटी, अमित भाटी आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे और बच्चों का हौसला बढ़ाया।


