राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों का हुआ चयन
राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले के पहलवानों का चयन किया गया, इसके लिए सब जूनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्राइमरी स्कूल जुनेदपुर में किया गया

ग्रेटर नोएडा। राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिले के पहलवानों का चयन किया गया, इसके लिए सब जूनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्राइमरी स्कूल जुनेदपुर में किया गया।
कुश्ती कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि 45 किग्रा भार वर्ग में हर्ष पाल 48 किग्रा भार वर्ग में विदेश, 51 किग्रा भार वर्ग में विशाल, 55 किग्रा भार वर्ग में विरेंद्र यादव, 60 किग्रा भार वर्ग में नीतीश पाठक, 65 किग्रा भार वर्ग में विकल यादव, 71 किग्रा भार वर्ग में सुमित, 80 किग्रा भार वर्ग में तुषार, 92 किग्रा भार वर्ग में देवेश नागर, 110 किग्रा भार वर्ग में वंश भाटी और महिला वर्ग में 43 किग्रा भार वर्ग में डोली 46 किग्रा भार वर्ग में आकांक्षा, 50 किग्रा भार वर्ग में सुहाना, 53 किग्रा भार वर्ग में रेनू राणा, 57 किग्रा भार वर्ग में स्वाति, 61 किग्रा भार वर्ग में शीतल, 65 किग्रा भार वर्ग में रोनक, 69 किग्रा भार वर्ग में खुशी, 75 किग्रा भार वर्ग में हरिता इन सभी बच्चों का चयन राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जोकि 8 से 10 दिसंबर तक आगरा में आयोजित की जाएगी।
इसमें मुख्य अतिथि रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर और आयोजक कर्ता जयवीर पहलवान, जितेंद्र उर्फ बोबु पहलवान, चतर सिंह, सतन यादव, धर्मवीर पहलवान, धीरि पहलवान, राजेंद्र पहलवान, अमित पहलवान, दीपक नागर तथा गांव के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।


