जयललिता की चौथी पुण्यतिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना दमुक) की पूर्व प्रमुख एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की चौथी पुण्यतिथि पर यहां शनिवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी

चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना दमुक) की पूर्व प्रमुख एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की चौथी पुण्यतिथि पर यहां शनिवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अन्ना द्रमुक के सह समन्वयक ई. के. पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने काले कपड़े पहन कर मरीना बीच के सामने जयललिता के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद पनीरसेल्वम ने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और पार्टी को अगले साल अप्रैल-मई के बीच होने वाले चुनाव में जीत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाने में मदद करने की शपथ दिलायी।
उल्लेखनीय है कि स्मारक पर आने से पहले श्री पलानीस्वामी और श्री पनीरसेल्वम ने अपने-अपने आवास पर सुश्री जयललिता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


