झपटमारी में घायल महिला की मौत
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के लुहारली गांव के पास स्थित टोल प्लाजा के पास पांच दिन पूर्व बाइक पर सवार पति-पत्नी के साथ प्लसर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन से उनका बैग छीन कर फरार हो गए थे

ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के लुहारली गांव के पास स्थित टोल प्लाजा के पास पांच दिन पूर्व बाइक पर सवार पति-पत्नी के साथ प्लसर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन से उनका बैग छीन कर फरार हो गए थे। इसी दौरान इस छपटमारी में बाइक सवार महिला व उसका चार साल का बच्चा घायल हो गया था। शनिवार को दिन में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में हुई महिला की हत्या के मामले में परिजन ने कोई शिकायत नहीं दी है।
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा निवासी ताहिर ने बताया कि बीते 21 नवम्बर की शाम को वह अपनी पत्नी सलमा व चार साल के बेटा समर के साथ बाइक पर सवार होकर सिकन्द्राबाद के भटाना गांव से आ रहे थे। सिकन्द्राबाद में उन्होंने एक ठेली से बिरयानी पैक कराई थी। उसके बाद दादरी की तरफ चल दिए। जब वो जीटी रोड पर टोल के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवटेक कर सलमा के कंधे पर लटके बैग में झपट्टा मार दिया।
झपट्टा मारने पर बाइक का संतुलन बिगड़ने पर सलमा व बेटा समर सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होने पर बेहोश हो गए। बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने पर ताहिर ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को फोन कर बताई। परिजनों के पहुंचने पर घायलों को दादरी के नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जंहा पर हालत बिगडने पर दिल्ली के अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां पर उपचार के दौरान घायल सलमा की मौत हो गई। घटना की तहरीर पुलिस को नही दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी निशांक शर्मा का कहना है कि झपटमारी के दौरान घायल हुई महिला की मौत हो गई है। महिला के परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
दो युवकों को कैंटर ने मारी टक्कर, एक की मौत
कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के जीटी रोड पर कैसट्रोन होटल के सामने सड़क पर पानी के टैंकर से काम कर रहे दो युवको को कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर कैसट्रोन होटल के सामने जीटी रोड पर बीते शुक्रवार की रात में टैंकर पर काम कर रहे रजनीश कुमार पुत्र भगतसिंह निवासी रामपुर गांव जिला लखीमपुर खीरी व राहुल काम कर रहे थे । देर रात में काम करते समय टै्रक्टर खराब होने पर सड़क पर खडे टैंकर में दूसरे वाहनों को रोकने के लिए झंडी लगा रहे थे।
इसी दौरान तीव्र गति से आ रहे कैंटर चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रजनीश कुमार की मौत हो गई। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


