दुनिया का सबसे बुजुर्ग प्राणी 190 साल का हुआ, जानें क्या है लंबी उम्र का राज
नेपोलियन की मौत के कुछ सालों बाद पैदा हुआ एक कछुआ आज दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित प्राणी है.

फ्रांसीसी सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट पराजय के बाद दक्षिण अटलांटिक के सेंट हेलेना में निर्वासित जीवन बिता रहे थे. इसी दौरान 1821 में उनकी मौत हुई थी. इसके कुछ ही सालों बाद पैदा हुआ एक विशाल कछुआ जोनाथन लगभग उसी जगह अपना 190वां जन्मदिन मना रहा है.
कुछए के मोटी और मजबूत खाल के मापतौल से यह पता लगाया गया है कि वह 1832 में अंडे से बाहर निकला होगा. सेशेल्स से उसे ब्रिटेन के विदेशी इलाके में जन्म के करीब 50 साल बाद लाया गया. प्लांटेशन हाउस में वह आराम से अपनी रिटायरमेंट का मजा ले रहा है.
जन्मदिन का जश्न
प्लांटेशन हाउस सेंट हेलेना के गवर्नर का आधिकारिक आवास है. उसके जन्मदिन पर इसे पूरे सप्ताहांत तक चलने वाले कार्यक्रम की योजना बनाई गई है. इनमें उसके नाम पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जा रहा है.
इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी नर से लंबा जीती है मादा
रविवार को इस मौके का समापन एक खास "बर्थडे केक" से होगा जिसे जोनाथन की पसंदीदा खाने की चीजों से तैयार किया गया है. जोनाथन का ख्याल रखने वाले बताते हैं कि उसे गाजर, लेटस, खीरा, सेब और नाशपाती खासतौर से बहुत पसंद है. इतना बुजुर्ग होने के बावजूद वह मादा कछुए एम्मा के प्रति खास लगाव रखता है जो अभी महज 50 साल से कुछ ज्यादा उम्र की है. कुछ साल पहले गवर्नर रहीं लीसा फिलिप ने तब कहा था, "वह आज भी मादा के साथ का मजा लेता है और मैं अकसर उसे बाड़े में एम्मा के साथ देखती हूं. मुझे उस वक्त उन पर नजर रखनी पड़ती है, हालांकि गवर्नर के रूप में यह मेरे जरूरी काम में शामिल नहीं है."
कछुआ और दूसरे कई जीव बोल कर बातचीत करते हैं
सबसे बुजुर्ग प्राणी
इस साल की शुरुआत में जोनाथन को गिनिज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बुजुर्ग जीवित प्राणी के रूप में शामिल किया गया. इस महीने उसे अब तक के सबसे बुजुर्ग कछुए का दर्जा भी दे दिया गया. जोनाथन की देखभाल करने वालों में सबसे प्रमुख जो हॉलिंस रिटायर हो चुके पशु चिकित्सक हैं. वो बताते हैं, "जब आप यह सोचते हैं कि वह 1832 में अंडे से बाहर निकला था यानी जॉर्जियन युग में तो बड़ी हैरानी होती है...कितना सारा परिवर्तन उसने अपनी आंखों से देखा है. विश्वयुद्ध, ब्रिटिश साम्राज्य का उदय और पतन, कितने सारे गवर्नर, राजा, महारानियां सब उसकी आंखों के आगे से गुजर गये, यह बिल्कुल असाधारण है. वह यहां बना रहा और आज भी मजे कर रहा है."
चमगादड़ों में छिपा उम्र का राज
उम्मीद की जा रही है कि जोनाथन के मजे अभी और सालों तक यूं ही चलते रहेंगे. सेंट हेलेना के अधिकारियों ने तो उसकी भविष्य को लेकर कई योजनाएं बना रखी हैं. यहां तक कि उसकी मौत के बाद भी उसके खोल को सुरक्षित रखने की तैयारी है. हालांकि सब यही चाहते हैं कि वह कई और सालों तक यूंही हंसता खेलता और मौज करता रहे.


