हरियाणा में बनेंगी विश्व की सबसे बड़ी मंडी : आदित्य चौटाला
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने उतराखंड के मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय मोटा अनाजक्षमता एंव संभावना कार्यक्रम में हरियाणा के प्रतिनिधित्व के तौर पर शिरकत की

सिरसा/मसूरी। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने उतराखंड के मसूरी में आयोजित तीन दिवसीय मोटा अनाजक्षमता एंव संभावना कार्यक्रम में हरियाणा के प्रतिनिधित्व के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में विश्व की सबसे बड़ी मंडी बनेगी।
मोटे अनाज के संबंध में श्री चौटाला कहा कि श्रीअन्न के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करना होगा। इसके लिए हरियाणा सरकार हर संभव सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लाभकारी मूल्य देने की व्यवस्था करनी जरुरी है।
उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल किसानों के हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं। किसानों के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। हरियाणा में मोटे अनाज को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व नौ अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


