Top
Begin typing your search above and press return to search.

ईरान में हालात बिगड़े ट्रंप बोले अमेरिका हर मदद के लिए तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान में जो हालात बने हुए हैं, उनमें अमेरिका मदद के लिए तैयार है

ईरान में हालात बिगड़े ट्रंप बोले अमेरिका हर मदद के लिए तैयार
X

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का दावा ईरान स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा है

  • शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या पर अमेरिका की चेतावनी कड़ा वार करेगा, सेना नहीं भेजेगा
  • ईरान के विदेश मंत्रालय ने की निंदा कहा अमेरिका अब भी जनता का दुश्मन
  • प्रदर्शन और आर्थिक संकट के बीच ईरानी सेना ने जनता से एकजुट रहने की अपील

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान में जो हालात बने हुए हैं, उनमें अमेरिका मदद के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि ईरान अब आजादी यानी स्वतंत्रता की ओर देख रहा है और यह स्थिति पहले कभी ऐसी नहीं रही।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ईरान स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका हर तरह की मदद के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और अमेरिका के कई बड़े अधिकारियों ने पहले भी चेतावनी दी है कि अगर ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों की हत्या होती है, तो अमेरिका कार्रवाई करेगा। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि अगर लोग मारे गए तो अमेरिका दखल देगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि इसका मतलब ज़मीन पर सेना भेजना नहीं है, बल्कि ऐसी जगहों पर कड़ा वार करना है, जहां उन्हें सबसे ज्यादा दर्द होगा।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप प्रशासन के इन बयानों की निंदा की है। मंत्रालय ने कहा कि ये बातें दखल देने वाली और लोगों को गुमराह करने वाली हैं और इससे साफ होता है कि अमेरिका अब भी ईरानी जनता के प्रति दुश्मनी रखता है।

ईरान के कई शहरों में दिसंबर के अंत से प्रदर्शन हो रहे हैं। इसकी वजह देश की मुद्रा रियाल का तेज़ी से गिरना और लंबे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानियां हैं। ईरानी सरकार ने माना है कि प्रदर्शन हुए हैं और कहा है कि वह लोगों की आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार है, लेकिन साथ ही हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ चेतावनी भी दी है।

इस बीच, ईरान की सेना ने कहा है कि वह देश के हितों की रक्षा करेगी और अहम ढांचे तथा सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करेगी। सरकारी प्रसारक के मुताबिक, सेना ने लोगों से एकजुट रहने और दुश्मन की साज़िशों को नाकाम करने की अपील की है।

सेना के बयान में आरोप लगाया गया है कि इजरायल और कुछ दुश्मन आतंकी संगठन शहरों में शांति भंग करने और जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सेना ने कहा कि ये ताकतें ईरानी लोगों के समर्थन के नाम पर एक और विद्रोह भड़काना चाहती हैं। सेना ने जनता से सतर्क रहने और एकजुट होकर दुश्मन का मुकाबला करने की अपील की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it