Top
Begin typing your search above and press return to search.

चीन में मोटर वाहनों और नई ऊर्जा वाहनों की संख्या में तेज बढ़ोतरी

चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2025 में पूरे चीन में मोटर वाहनों की कुल संख्या बढ़कर 46.9 करोड़ तक पहुंच गई

चीन में मोटर वाहनों और नई ऊर्जा वाहनों की संख्या में तेज बढ़ोतरी
X

बीजिंग। चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2025 में पूरे चीन में मोटर वाहनों की कुल संख्या बढ़कर 46.9 करोड़ तक पहुंच गई। इनमें से गाड़ियों की संख्या 36.6 करोड़ रही। इसी अवधि में देशभर में ड्राइवरों की कुल संख्या 55.9 करोड़ तक पहुंच गई, जिनमें 52.5 करोड़ गाड़ियों के ड्राइवर शामिल हैं।

वर्ष 2025 के दौरान पूरे चीन में नए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वालों की संख्या 2.051 करोड़ रही। नई पंजीकृत मोटर वाहनों की कुल संख्या 3.535 करोड़ रही, जबकि नई पंजीकृत गाड़ियों की संख्या 2.619 करोड़ तक पहुंची।

मंत्रालय के मुताबिक, चीन में नई पंजीकृत मोटर वाहनों की संख्या लगातार 11 वर्षों से 3 करोड़ के आसपास या उससे ज्यादा बनी हुई है।

वर्तमान स्थिति की बात करें तो पूरे चीन में ऐसे 103 शहर हैं, जहां गाड़ियों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो चुकी है। यह संख्या वर्ष 2024 की तुलना में 7 शहर अधिक है। इन शहरों में 47 ऐसे शहर शामिल हैं, जहां गाड़ियों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है, 27 शहरों में यह आंकड़ा 30 लाख से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि 7 शहरों में गाड़ियों की संख्या 50 लाख से भी ज्यादा हो गई है। यह आंकड़े शहरीकरण और परिवहन मांग में निरंतर वृद्धि को दर्शाते हैं।

वर्ष 2025 के अंत तक चीन में नई ऊर्जा वाहनों की कुल संख्या 4.397 करोड़ तक पहुंच गई, जो देश में कुल मोटर वाहनों की संख्या का 12.01 प्रतिशत है। इनमें शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 3.022 करोड़ रही, जो नई ऊर्जा वाहनों की कुल संख्या का 68.74 प्रतिशत है। वर्ष 2025 में पूरे चीन में नई पंजीकृत नई ऊर्जा वाहनों की संख्या 1.293 करोड़ तक पहुंची, जो उसी वर्ष नई पंजीकृत गाड़ियों की कुल संख्या का 49.38 प्रतिशत है।

यह आंकड़ा वर्ष 2024 की तुलना में 16.8 लाख गाड़ियों की वृद्धि को दर्शाता है, जबकि इसकी वृद्धि दर 14.93 प्रतिशत तक पहुंच गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it