रूस : खेरसॉन में एक कैफे और होटल पर 3 यूक्रेनी ड्रोन हमले, 24 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
रूस के खेरसॉन क्षेत्र में एक कैफे और होटल पर तीन यूक्रेनी ड्रोन हमले में 24 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हैं

रूस के खेरसॉन में एक ड्रोन हमले में 24 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल
माॅस्को। रूस के खेरसॉन क्षेत्र में एक कैफे और होटल पर तीन यूक्रेनी ड्रोन हमले में 24 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हैं।
गवर्नर व्लोदोमिर साल्दो ने गुरुवार तड़के (1 जनवरी) टेलीग्राम पर लिखा, " दुश्मन ने एक ऐसी जगह पर लक्षित ड्रोन हमला किया जहाँ नागरिक नये साल का जश्न मना रहे थे। तीन यूएवी ने खोरली में काला सागर तट पर एक कैफे और एक होटल पर हमला किया।"
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में 24 लोग मारे गये और 50 से अधिक लोग हैं और हैं। है। ड्रोन हमलों में कई लोग जिंदा जल गये और एक बच्चे की भी मौत हुई है।
साल्दो के अनुसार एक यूएवी में ज्वलनशील पदार्थ था और यूक्रेन ने जानबूझकर लोगों को निशाना बनाकर हमला आधी रात को किया ।
गवर्नर ने बताया कि आग पर सुबह तक ही काबू जा सका। डॉक्टर अब पीड़ितों की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।


