Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मातम में बदला: क्रैन्स-मोंटाना में भीषण धमाका, 40 से ज्यादा की मौत, 100 घायल

नए साल की रात स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट क्रैन्स-मोंटाना में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया

स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मातम में बदला: क्रैन्स-मोंटाना में भीषण धमाका, 40 से ज्यादा की मौत, 100 घायल
X

मशहूर स्की रिसॉर्ट में भीषण विस्फोट, शवों की पहचान में जुटी पुलिस

  • स्विट्जरलैंड हादसे ने दुनिया को दहलाया, अंतरराष्ट्रीय नागरिक भी बने शिकार
  • राष्ट्रपति पार्मेलिन बोले- खुशी का पल शोक में बदल गया

नई दिल्ली। नए साल की रात स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट क्रैन्स-मोंटाना में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस के मुताबिक, ले कॉन्स्टेलेशन नामक लोकप्रिय बार में स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे विस्फोट हुआ। उस समय बार में सौ से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो नए साल का जश्न मना रहे थे।

मौत और घायलों का आंकड़ा

धमाके में अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि मृतकों की संख्या 50 तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ितों में विभिन्न देशों के नागरिक शामिल हैं, जिससे यह हादसा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी संवेदनशील हो गया है।

अधिकारियों का कहना है कि पहले आग लगी और उसके बाद ज्वलनशील गैसों का रिसाव हुआ, जिससे फ्लैशओवर या बैकड्राफ्ट जैसी स्थिति बनी और धमाका हुआ। हालांकि, जांच अभी जारी है और सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने किसी भी आतंकी हमले की आशंका से इनकार किया है।

धमाके और आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई शव पूरी तरह जल चुके हैं। पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान करने और परिवारों को सूचित करने में समय लगेगा। इटली के मिलान स्थित निगुआर्डा अस्पताल की बर्न यूनिट को घायलों के इलाज के लिए उपलब्ध कराया गया है।

बचाव अभियान और सुरक्षा उपाय

मौके पर 10 हेलीकॉप्टर, 40 एंबुलेंस और 150 बचावकर्मी तैनात किए गए। क्षेत्रीय अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाइयां और ऑपरेशन थिएटर तुरंत भर गए। बार के आसपास का इलाका आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है और क्रैन्स-मोंटाना के ऊपर नो फ्लाई ज़ोन लागू कर दिया गया है।

राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया

स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गय पार्मेलिन ने कहा, “नए साल के दिन क्रैन्स-मोंटाना में जो खुशी का पल होना चाहिए था, वह शोक में बदल गया। सरकार इस घटना से स्तब्ध है।”

क्रैन्स-मोंटाना रोन वैली में स्थित एक विश्वप्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट है। समुद्र तल से 1,500 मीटर ऊंचाई पर फैला यह इलाका मैटरहॉर्न से लेकर मोंट ब्लांक तक के नज़ारों के लिए मशहूर है। यहां स्कीइंग, स्काई डाइविंग, गोल्फ और पिकनिक के लिए हर साल हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it