Begin typing your search above and press return to search.
म्यांमार में विवादों के बीच चुनाव : आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरु
म्यांमार में 2025 के बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना के लिए तीन चरणों में होने वाले देशव्यापी आम चुनावों के तहत रविवार को पहले चरण के लिए मतदान शुरु हो गया

म्यांमार में आम चुनाव के लिए मतदान शुरु
यांगून। म्यांमार में 2025 के बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना के लिए तीन चरणों में होने वाले देशव्यापी आम चुनावों के तहत रविवार को पहले चरण के लिए मतदान शुरु हो गया।
ये आम चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे। प्रथम चरण में आज 102 टाउनशिप में मतदान शुरू हुआ। द्वितीय चरण में 11 जनवरी, 2026 को 100 टाउनशिप में वोट डाले जाएंगे। जबकि तृतीय चरण में 25 जनवरी, 2026 को शेष 63 टाउनशिप में चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस बार चुनाव में 57 राजनीतिक दलों के 5,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। ये उम्मीदवार तीन विधानमंडलों की लगभग 950 सीटों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
वरिष्ठ जनरल मिन ऑन्ग ह्लाइंग की अगुवाई वाली सैन्य सरकार करीब पांच साल बाद यह चुनाव करवा रही है।
Next Story


