मैरिटाइम इंटरैक्शन-2025: रूस और चीन के नौसैनिक करेंगे जापान सागर में अभ्यास
रुस और चीन का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'मैरिटाईम इंटरैक्शन-2025' एक अगस्त से जापान सागर में शुरू होगा तथा पांच अगस्त तक चलेगा

- 1 से 5 अगस्त तक जापान सागर में चलेगा रूस-चीन का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
मॉस्को। रुस और चीन का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास 'मैरिटाईम इंटरैक्शन-2025' एक अगस्त से जापान सागर में शुरू होगा तथा पांच अगस्त तक चलेगा।
रुसी प्रशांत बेड़े की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह अभ्यास किसी देश की ओर लक्षित नहीं होगा।
बयान में कहा गया कि यह पारंपरिक अभ्यास जापान सागर में रूसी नौसेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नौसैनिकों के बीच अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए होगा। यह अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति का है और अन्य देशों के विरुद्ध नहीं है।
बयान में यह भी कहा गया है कि अभ्यास में तट-आधारित और समुद्री चरण के अभ्यास शामिल होंगे। व्लादिवोस्तोक शहर में एक कमान मुख्यालय स्थापित किया जाएगा, जहां दोनों पक्ष समुद्र में संयुक्त कार्रवाई के आयोजन की योजना बनाएंगे और मानचित्रों पर काम करेंगे। जहाजों के चालक दल एक सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे।


