Top
Begin typing your search above and press return to search.

22 सितंबर के ताजा समाचार और अपडेट्स

रूस की ओर से पोलैंड और एस्टोनिया की हवाई सीमा के उल्लंघन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यह बात कही है

22 सितंबर के ताजा समाचार और अपडेट्स
X

दिनभर की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स हम एक साथ पेश कर रहे हैं. यह पेज हम लगातार अपडेट कर रहे हैं तो बने रहें हमारे साथ, ताकि आपको सारी बड़ी और जरूरी खबरें एक साथ मिल जाएं.

- भारत में जीएसटी की संशोधित दरें आज से लागू

- रूस तनाव बढ़ाता रहा तो पोलैंड और बाल्टिक देशों की मदद करूंगा: ट्रंप

- एयर इंडिया हादसे में पायलट की गलती होने का नैरेटिव बनाना दुर्भाग्यपूर्ण: सुप्रीम कोर्ट

- चीन: कोरोना महामारी की अलग तस्वीर दिखाने वाली पत्रकार को चार साल की जेल

विपक्षी नेता बोले, अमेरिका को तानाशाही की तरफ धकेल रहे ट्रंप

अमेरिका में डेमोक्रैटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का अपने सियासी विरोधियों के पीछे पड़ने का रवैया देश को तानाशाही की तरफ धकेल रहा है.

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन 'सीनेट' में विपक्षी डेमोक्रैटिक धड़े के प्रमुख चक शूमर ने सीएनएन चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप देश के न्याय विभाग को "ऐसा औजार बना रहे हैं जो उनके दुश्मनों को निशाना बनाता है, चाहे वे गुनहगार हों या ना हों. और ज्यादातर तो बिल्कुल बेगुनाह हैं, और इससे उनके दोस्तों को फायदा होता है. यह तानाशाही का रास्ता है. तानाशाह यही काम करते हैं."

इससे पहले शनिवार, 20 सितंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में "पैम" (अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी) को संबोधित करते हुए ट्रंप ने नाराजगी जताई कि कैलिफोर्निया से डेमोक्रैटिक पार्टी के सीनेटर एडम शिफ और न्यूयॉर्क की डेमोक्रैटिक अटॉर्नी जनरल लेटीशिया जेम्स के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई. शिफ और जेम्स उन चंद लोगों में से हैं जिन पर ट्रंप के करीबी सहयोगी और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे ने कर्ज के मामले में फर्जी कागजात बनाने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने आगे लिखा, "अब और देर नहीं कर सकते, यह हमारी साख और विश्वसनीयता को खत्म कर रहा है."

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप को चुनौती दे चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने भी शूमर की आलोचना को दोहराते हुए ट्रंप के कदमों को "हमारी सियासत में बेहद खतरनाक मोड़" बताया.

बीते वर्षों में एडम शिफ और लेटीशिया जेम्स अलग-अलग मौकों पर ट्रंप से भिड़ चुके हैं और उन्होंने ऐसी जांचें चलाईं जिन्हें ट्रंप ने सियासी "विच हंट" यानी राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, शिफ ने अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव (निचले सदन) के सदस्य के रूप में राष्ट्रपति के खिलाफ पहले महाभियोग की अगुवाई की थी. यह महाभियोग इस बात पर आधारित था कि उन्होंने 2020 के चुनाव में छेड़छाड़ करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला.

वहीं वाइट हाउस छोड़ने के बाद, लेटीशिया जेम्स ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का बड़ा मामला चलाया. आरोप था कि ट्रंप और उनकी कंपनी ने गैर-कानूनी तरीके से अपनी दौलत को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और संपत्तियों की कीमतों को जान-बूझकर बदला ताकि बैंकों से फायदेमंद कर्ज या बेहतर बीमा शर्तें हासिल की जा सकें. एक राज्य जज ने उस केस में ट्रंप को 46.4 करोड़ डॉलर चुकाने का आदेश दिया था. बाद में एक उच्च अदालत ने वित्तीय जुर्माना हटा दिया, हालांकि मूल फैसले को बरकरार रखा था.

पाकिस्तान में तीन ट्रांसजेंडर महिलाओं की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में तीन ट्रांसजेंडर महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि तीनों के शव रविवार को सड़क किनारे पर मिले. तीनों को करीब से गोली मारी गई थी. हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है और पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ने के लिए अभियान चला रही है.

यह घटना पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के सामने मौजूद खतरों को रेखांकित करती है. स्थानीय अधिकार समूह 'जेंडर इंटरैक्टिव अलायंस' की अध्यक्ष बिंदिया राणा ने न्यूज एजेंसी एपी से कहा कि पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ हिंसा "नई नहीं है और यह हमारे समाज में गहरी धंसी हुई है."

बिंदिया राणा ने पाकिस्तानी मीडिया वेबसाइट एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में दावा किया कि 2022 से लेकर अब तक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ट्रांसजेंडर समुदाय के 56 लोगों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग समाज में सबसे ज्यादा हाशिए पर हैं और उन्हें रहने, खाने समेत रोजगार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, इस साल सामने आए 42 हजार मामले

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस साल डेंगू का कहर बरपा है. सितंबर महीने तक देश में डेंगू के करीब 42 हजार मामले सामने आ चुके हैं और करीब 180 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में 20 सितंबर का दिन खासतौर पर खराब रहा, जब एक ही दिन में 740 नए मरीज सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई.

कीटविज्ञानियों का कहना है कि मौसम के बदलते पैटर्न के चलते, इस बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. जहांगीरनगर विश्वविद्यालय में जूलॉजी के प्रोफेसर कबीरुल बशर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "मॉनसून, सामान्य की तुलना में लंबा खिंच रहा है, लगभग हर जगह पानी भरा हुआ है. इससे मच्छरों को प्रजनन करने के लिए अधिक समय और जगह मिल रही है."

नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अस्पताल दबाव में हैं. डॉक्टरों को डर है कि आने वाले हफ्तों में यह संकट और गहरा सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए अविभावक डेंगू के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, जैसे कि लंबे समय तक बुखार आना या मसूड़ों से खून आना.

बानू मुश्ताक ने किया मैसूर दशहरा उत्सव का उद्घाटन, बीजेपी विरोध में

इस साल बुकर पुरस्कार जीतने वालीं लेखिका बानू मुश्ताक ने सोमवार, 22 सितंबर को मैसूर के प्रसिद्ध दशहरा उत्सव का उद्घाटन किया. कर्नाटक सरकार ने उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया था. हालांकि, इस फैसले पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे और इसके खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई थी. लेकिन पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को बरकरार रखा.

10 दिवसीय उत्सव का उद्घाटन करते हुए मुश्ताक ने कहा कि यह कर्नाटक की संस्कृति और एकता का जश्न है. उन्होंने कहा, “हम आज मां चामुंडेश्वरी के आशीर्वाद से दशहरा उत्सव का उद्घाटन कर रहे हैं…मां चामुंडेश्वरी ने खुद मुझे यहां बुलाया है. इसका थोड़ा विरोध भी हुआ था, फिर भी मां ने मुझे बुला लिया. यहां उनकी कृपा तले खड़े होना मेरे जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है.”

साइबर अटैक से यूरोपीय हवाई अड्डे प्रभावित, बर्लिन पर खासा असर

एक सर्विस प्रोवाइडर पर साइबर हमला होने के बाद यूरोपीय हवाई अड्डे दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. जर्मन राजधानी बर्लिन का एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में से है. बर्लिन-ब्रांडेनबुर्ग एयरपोर्ट पर चेक-इन और बैग ड्रॉप करने के काउंटरों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं और उड़ानों में देरी हो रही है.

सोमवार, 22 सितंबर को इस एयरपोर्ट पर असाधारण भीड़ दिखी क्योंकि हजारों धावक एक दिन पहले हुए मशहूर बर्लिन मैराथन में हिस्सा लेने के बाद घर लौटने वाले थे. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया कि सोमवार को लगभग 95,000 यात्रियों के आने की उम्मीद थी, जो सोमवार के सामान्य औसत 75,000 - 85,000 से कहीं ज्यादा है. जर्मनी के बाकी बड़े हवाई अड्डों के इस साइबर अटैक से प्रभावित होने की सूचना नहीं है.

19 सितंबर की देर रात आईटी सर्विस प्रोवाइडर कॉलिन्स एयरोस्पेस पर हुए इस साइबर हमले से डबलिन, ब्रसल्स समेत लंदन हीथ्रो जैसे कई व्यस्त एयरपोर्ट भी प्रभावित हुए हैं. साइबर हमले के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं है. ब्रसल्स एयरपोर्ट ने एयरलाइनों को सोमवार की आधी उड़ानें रद्द करने को कहा है. साथ ही यात्रियों को उड़ान से दो से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए धमाके में 24 लोगों की मौत

सोमवार, 22 सितंबर को पाकिस्तानी तालिबान के लड़ाकों द्वारा कथित तौर पर एक परिसर में जमा की गई बम सामग्री में विस्फोट हो गया. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि इस धमाके में 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आतंकवादी और आम नागरिक दोनों शामिल हैं. यह धमाका खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी में हुआ और इस दौरान आसपास के कई घर तबाह हो गए.

स्थानीय पुलिस अधिकारी जफर खान ने कहा कि कम से कम 10 आम नागरिक मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जफर खान ने दावा किया कि पाकिस्तानी तालिबान के दो कमांडरों ने उस परिसर को अपने छिपने का ठिकाना बनाया था और वहां बम भी बनाए जा रहे थे. खान ने कहा कि आतंकी, आम नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे.

हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि तिराह घाटी में पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बम गिराए हैं. पीटीआई के सांसद इकबाल अफरीदी ने एक्स पर लिखा, “देश ने शांतिपूर्ण निवासियों के खिलाफ उत्पीड़न और अत्याचार की सीमाएं पार कर दी हैं और लड़ाकू विमानों से बमबारी की है.” पीटीआई नेता इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करने की भी तैयारी कर रहे हैं.

नए प्रतिबंधों की आशंका के बीच ईरान के परमाणु ऊर्जा प्रमुख रूस पहुंचे

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी बातचीत के लिए मॉस्को पहुंचे हैं. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए ने सोमवार, 22 सितंबर को ईरानी दूतावास के हवाले से यह जानकारी दी है. मोहम्मद इस्लामी ईरान के उप राष्ट्रपति भी हैं. हालांकि एजेंसी ने यह नहीं बताया कि वह मॉस्को में किससे मिलेंगे.

इससे पहले 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फैसला किया कि तेहरान पर लगाए गए प्रतिबंध स्थायी रूप से नहीं हटाए जाएंगे. साथ ही तीन यूरोपीय देशों- ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने अगस्त महीने में 30 दिनों की एक प्रक्रिया शुरू की थी ताकि प्रतिबंध दोबारा लगाए जा सकें. इन देशों ने तेहरान पर वैश्विक शक्तियों के साथ 2015 में हुए समझौते का पालन न करने का आरोप लगाया है. यह समझौता ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए था. हालांकि, ईरान कहता रहा है कि हथियार बनाना उसका इरादा नहीं. रूस भी कहता है कि वह ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम चलाने के अधिकार का समर्थन करता है.

वहीं ईरान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने 21 सितंबर को एक मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि विदेश मंत्री अब्बास अराकची, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के प्रतिनिधियों से विएना में मिलेंगे. अधिकारी ने रॉयटर्स से कहा कि ऐसा नहीं है और अराकची विएना नहीं बल्कि न्यूयॉर्क जा रहे हैं.

इस बीच ईरान के यूरेनियम भंडारों की मौजूदा स्थिति इस साल जून से अनिश्चित बनी हुई है. उस वक्त इस्राएल और अमेरिका ने कथित ईरानी परमाणु ठिकानों पर बमबारी की घोषणा की थी. पश्चिमी देशों का कहना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम नागरिक जरूरतों से आगे बढ़ रहा है, जबकि ईरान कहता आया है कि वह केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा चाहता है.

चीन: कोरोना महामारी की अलग तस्वीर दिखाने वाली पत्रकार को चार साल की जेल

चीन में एक महिला पत्रकार को चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है, जिन्होंने चीन में कोरोना महामारी के शुरुआती दौर की अलग तस्वीर दुनिया को दिखाई थी. 42 साल की झांग झान ने महामारी का केंद्र रहे वुहान शहर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिनमें लोगों से भरे अस्पताल और खाली सड़कें दिख रही थीं. चीन इससे खफा था क्योंकि वह इस स्थिति को दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहता था.

इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था और अदालत ने उन्हें चार साल की सजा सुनाई थी. सजा पूरी करने के बाद वह मई 2024 में रिहा हुई थीं. लेकिन अगस्त 2024 के आखिर में उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया. प्रेस फ्रीडम पर काम करने वाले एनजीओ 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' के मुताबिक, शुक्रवार (19 सितंबर) को उन्हें दोबारा से चार साल की जेल की सजा सुनाई गई. इस बार उन पर लड़ाई शुरू करने और दिक्कत पैदा करने के आरोप लगाए गए हैं.

मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, चीन की अदालतों द्वारा अक्सर एक्टिविस्टों पर यह आरोप लगाया जाता है. झान भी सोशल मीडिया के जरिए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन देती रहती हैं. 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' के मुताबिक, चीन में 120 से ज्यादा पत्रकार जेलों में बंद हैं. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स, 2025 में चीन 180 देशों और क्षेत्रों की सूची में 178वें नंबर पर आता है.

चार्ली कर्क की स्मृति सभा में ट्रंप के निशाने पर "रेडिकल लेफ्ट"

अमेरिकी दक्षिणपंथी इंफ्लुएंसर चार्ली कर्क की स्मृति सभा में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन्हें अमेरिकी आजादी के लिए एक शहीद करार दिया. 10 सितंबर को यूटा राज्य के एक विश्वविद्यालय परिसर में चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ट्रंप ने कर्क के बारे में कहा, "वह अब अमेरिकी आजादी के लिए एक शहीद हैं." उन्होंने कहा, "मुझे पता है, मैं आज यहां (मौजूद) सबकी तरफ से बोल रहा हूं कि हम में से कोई भी चार्ली को कभी नहीं भूलेगा और अब इतिहास भी नहीं भूलेगा."

ट्रंप, अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी राज्य एरिजोना के एक स्टेडियम में हुई सभा के आखिरी वक्ता थे. करीब 65,000 लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्क की मौत के लिए "रेडिकल लेफ्ट" यानी कट्टर वामपंथ को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही धमकी दी कि वह उन उदारवादी संगठनों, दानदाताओं या अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्हें वह कर्क की मौत का अपमान करने या जश्न मनाने वाला समझते हैं.

चार्ली कर्क की पत्नी एरिका, जिन्होंने अब उनके दक्षिणपंथी युवा संगठन 'टर्निंग पॉइंट' की कमान संभाली है, ने अपने दिवंगत पति को मंच से भावुक श्रद्धांजलि दी. बाइबल के एक कथन का हवाला देते हुए, जिसमें सलीब पर लटके यीशु मसीह ने अनुयायियों से उनके कष्टदाताओं को माफ करने का आग्रह किया था, एरिका ने कर्क की हत्या के 22 वर्षीय अभियुक्त को माफ करने की बात कही.

एयर इंडिया हादसे में पायलट की गलती होने का नैरेटिव बनाना दुर्भाग्यपूर्ण: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के वे चुनिंदा हिस्से लीक होने पर चिंता जताई, जिनके चलते मीडिया में एक नैरेटिव बना था कि अहमदाबाद में हुए हादसे के लिए पायलट जिम्मेदार था. लाइव लॉ के मुताबिक, कोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा कि जांच रिपोर्ट के चुनिंदा हिस्सों का टुकड़ों में लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण था. कोर्ट ने जोर दिया कि जांच पूरी होने तक पूरी तरह गोपनीयता बनाए रखना जरूरी है.

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें मांग की गई थी कि विमान हादसे की कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच होनी चाहिए. याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि जांच के लिए बनाई गई पांच-सदस्यीय टीम में तीन सदस्य डीजीसीए के अधिकारी हैं. भूषण ने कहा कि यह हितों के टकराव का मामला है क्योंकि डीजीसीए की भूमिका खुद जांच के घेरे में है.

विदेशी डॉक्टरों-नर्सों पर बढ़ रही है यूरोप की निर्भरता: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नई रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि यूरोप की विदेशी डॉक्टरों और नर्सों पर बढ़ती निर्भरता आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती है.

डब्ल्यूएचओ का यूरोपीय क्षेत्र, जिसमें यूरोप और मध्य एशिया के 53 देश आते हैं, 2030 तक करीब साढ़े 9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का सामना करेगा और इस कमी को पूरा करने के लिए यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को आप्रवासी स्वास्थ्यकर्मियों की जरूरत होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में 2014 से 2023 के बीच, विदेशों में प्रशिक्षित डॉक्टरों की संख्या 58 फीसदी और नर्सों की संख्या 67 फीसदी बढ़ी है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जर्मनी और ब्रिटेन में देखी गई है. यहां न सिर्फ पड़ोसी यूरोपीय देशों से स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में एशिया, अफ्रीका और अमेरिका से आए स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं.

डब्ल्यूएचओ ने देशों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्यकर्मियों को देश में बनाए रखने के प्रयास तेज करें और भविष्य के लिए बेहतर वर्कफोर्स योजनाएं बनाएं. डब्ल्यूएचओ का सुझाव है कि बेहतर नीतियों में तरह-तरह के अंतरराष्ट्रीय कामकाज- जैसे लंबे समय तक काम की अनुमति, अल्पकालिक अनुबंध और रोजाना सीमाओं के पार आने-जाने जैसे नियमों में सुधार की गुंजाइश है.

तिहाड़ जेल से अफजल गुरु की कब्र हटाने के लिए दायर हुई याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मांग की गई है कि दिल्ली की केंद्रीय तिहाड़ जेल से अफजल गुरु और मकबूल भट्ट की कब्रें हटाई जाएं. ‘विश्व वैदिक सनातन संघ’ ने अपनी याचिका में मांग की है कि उनके अवशेषों को कानून के मुताबिक, किसी गुप्त स्थान पर दफनाया जाए ताकि “आतंकवाद के महिमामंडन और जेल परिसर के दुरुपयोग को रोका जा सके.”

कानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, अफजल गुरु और मकबूल भट्ट को आतंकवाद संबंधी अपराधों के लिए तिहाड़ जेल में ही फांसी की सजा दी गई थी. याचिका में दावा किया गया है कि इनकी कब्रों का तिहाड़ जेल में मौजूद होना, जेल संचालन के नियमों के खिलाफ है जो जेल परिसर में धार्मिक सरंचना, तीर्थस्थल या कब्र बनाने की अनुमित नहीं देते.

रूस तनाव बढ़ाता रहा तो पोलैंड और बाल्टिक देशों की मदद करूंगा: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर रूस लगातार तनाव बढ़ाता रहा तो वे पोलैंड और बाल्टिक देशों की मदद करके उनका बचाव करेंगे. रविवार को एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या अमेरिका, रूस की सीमा पर स्थित अपने नाटो सहयोगियों की मदद करेगा, तो ट्रंप ने कहा, "हां, मैं करूंगा. मैं करूंगा."

एरिजोना राज्य में कंजरवेटिव इंफ्लुएंसर चार्ली कर्क की स्मृति सभा में शामिल होने से पहले दिया गया यह जवाब ऐसे समय पर आया है जब यूरोप में रूसी आक्रामकता को लेकर नाटो सहयोगियों की ओर से दबाव बढ़ा है. लिथुएनिया, एस्टोनिया और चेक गणराज्य समेत कई देशों ने नाटो से रूसी उकसावे का मजबूत जवाब देने की बात कही है. इसमें, गठबंधन की सीमाओं का उल्लंघन करने वाले रूसी विमानों को मार गिराना भी शामिल है.

गौरतलब है कि रूस ने शुक्रवार को एस्टोनिया के नाटो हवाई क्षेत्र का 12 मिनट तक उल्लंघन किया. सितंबर की शुरुआत में, कुल 19 ड्रोन पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुस आए थे, जिसकी वारसॉ समेत सारे नाटो सहयोगियों ने कड़ी आलोचना की थी.

जीएसटी की नई दरें हुईं लागू, जानिए कौन से सामान होंगे सस्ते

भारत में सोमवार, 22 सितंबर से वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं. सरकार की ओर से इन्हें जीएसटी 2.0 कहा जा रहा है. जहां पहले जीएसटी की कम से कम चार मुख्य दरें- 5, 12, 18 और 28 फीसदी हुआ करती थीं. वहीं, नए टैक्स ढांचे में अब जीएसटी की तीन मुख्य दरें हैं- 5, 18 और 40 फीसदी.

रोजमर्रा की जरूरत के ज्यादातर सामानों पर अब पांच या 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. दूध-पनीर और रोटी जैसे उत्पादों पर अब बिल्कुल भी टैक्स नहीं लगेगा. वहीं, कुछ चुनिंदा वस्तुओं और सेवाओं पर अब 40 फीसदी टैक्स लगेगा. इनमें ज्यादा बड़े इंजन वाली बाइक और कार, पान मसाला, तंबाकू उत्पाद और कैफीनयुक्त पेय पदार्थ जैसे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पाद शामिल हैं



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it