Top
Begin typing your search above and press return to search.

बांग्लादेश में यूनुस सरकार का तुगलकी फरमान, आवामी लीग कार्यकर्ताओं को देखते ही गिरफ्तारी का आदेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आवामी लीग के सदस्यों को बिना यह जांच किए कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है या नहीं, देखते ही गिरफ्तार किया जाए

बांग्लादेश में यूनुस सरकार का तुगलकी फरमान, आवामी लीग कार्यकर्ताओं को देखते ही गिरफ्तारी का आदेश
X

गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के बयान पर देशभर में विरोध तेज

  • शाहबाग चौराहे पर एनसीपी छात्र इकाई का प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग उठी
  • आवामी लीग ने अंतरिम सरकार पर हत्या और उत्पीड़न की साजिश का लगाया आरोप

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आवामी लीग के सदस्यों को बिना यह जांच किए कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है या नहीं, देखते ही गिरफ्तार किया जाए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

बताया गया है कि चौधरी ने यह टिप्पणी बुधवार दोपहर नारायणगंज जिले में की, जहां एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर सात मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, गृह सलाहकार ने कहा, “आवामी लीग के अपराधियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं या नहीं, यह देखने की जरूरत नहीं है। उन्हें देखते ही कानून के दायरे में लाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

यह निर्देश मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार द्वारा आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ तेज होती कार्रवाई के बीच आया है।

इससे पहले सप्ताह में, देश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के बीच नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) की छात्र इकाई जाटिया छात्र शक्ति ने ढाका के शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया और गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के इस्तीफे की मांग की।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उन पर देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने और शरीफ उस्मान हादी पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया।

रेडिकल मंच ‘इंक़िलाब मंच’ के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी पर 12 दिसंबर को बिजयनगर इलाके में दिनदहाड़े गोली मारी गई थी। वह आगामी फरवरी चुनावों में ढाका-8 सीट से संभावित निर्दलीय उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल हादी को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को सिंगापुर ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

एनसीपी की छात्र इकाई के संयोजक अबू बकर मजूमदार ने यूएनबी के हवाले से कहा, “हम हादी पर हमला करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं। देश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है, इसलिए गृह सलाहकार को इस्तीफा देना चाहिए।”

उधर, पिछले महीने आवामी लीग ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर देश को “लाशों का डंपिंग ग्राउंड” बनाने का आरोप लगाया था। पार्टी ने दावा किया कि पूरे देश में आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की जा रही है।

आवामी लीग द्वारा जारी बयान में कहा गया, “आज घिरे हुए बांग्लादेश का हर कोना अपने प्रियजनों को खोने वालों की चीखों से गूंज रहा है। बाजार जाते समय, खेतों के किनारे, नदी के मुहानों पर, घरों के आंगन और बिस्तरों तक हर जगह लाशें बिखरी पड़ी हैं। यूनुस और उनके समर्थकों की कथित साजिशों के खिलाफ आवाज उठाने पर आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अमानवीय यातनाओं और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बेरहमी से मारा जा रहा है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it