Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजा में अस्पताल पर इजरायली हमले में चार पत्रकारों की मौत

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं

गाजा में अस्पताल पर इजरायली हमले में चार पत्रकारों की मौत
X

भारत, दुनिया, खेल और विज्ञान की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.

- दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, जानिए नई दरें

- बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर आना चाहता है ड्रीम 11

- जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर पहली बार बोले अमित शाह

- सौरव गांगुली बने प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच

- गाजा में अस्पताल पर इस्राएली हमले में चार पत्रकारों की मौत'


गाजा में अस्पताल पर इस्राएली हमले में चार पत्रकारों की मौत

गाजा पट्टी में एक अस्पताल पर हुए इस्राएली हमले में चार पत्रकारों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक फ्रीलांस पत्रकार मरियम दग्गा भी शामिल थीं, जो एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के लिए काम करती थीं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कुल 19 लोग मारे गए.

मरियम गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से एपी और अन्य समाचार संस्थानों के लिए काम कर रही थीं. वह अक्सर नासेर अस्पताल में रहकर रिपोर्टिंग करती थीं. हाल ही में उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बच्चों को भुखमरी से बचाने के प्रयासों पर रिपोर्टिंग की थी. अल जजीरा ने भी पुष्टि की है कि उनके पत्रकार मोहम्मद सलाम की भी नासेर अस्पताल पर हुए हमले में मौत हो गई है. रॉयटर्स ने बताया कि उनके कॉन्ट्रैक्टर कैमरामैन हुसाम अल-मसरी मारे गए और कॉन्ट्रैक्टर फोटोग्राफर हातेम खालिद घायल हुए हैं.

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) के अनुसार, इस्राएल-हमास युद्ध मीडिया कर्मियों के लिए सबसे खूनी संघर्षों में से एक रहा है, जिसमें 22 महीने के संघर्ष में गाजा में कम से कम 192 पत्रकार मारे गए हैं.

दशकों के विवाद के बाद बदला गया बर्लिन में सड़क का नाम

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दशकों से विवाद के केंद्र में रही एक सड़क के नाम को आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया. इस सड़क का नाम अब एक 18वीं सदी के अफ्रीकी दार्शनिक एंटोन विल्हेम अमो के नाम पर रखा गया है.

बर्लिन के सेंट्रल मिटे जिले की स्थानीय परिषद ने 2020 में ही यह घोषणा कर दी थी कि वे 'मोहरनस्ट्रासे' का नाम बदलेंगे. जर्मन शब्द 'मोहरन' का इस्तेमाल त्वचा के रंग के संदर्भ में किया जाता है और इसे लंबे समय से अपमानजनक और आक्रामक माना जाता रहा है. नया नाम पहले अश्वेत अफ्रीकी दार्शनिक एंटोन विल्हेम अमो के नाम पर रखा गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने किसी जर्मन विश्वविद्यालय में पढ़ाया था. इसी तरह, मोहरनस्ट्रासे मेट्रो स्टेशन का नाम भी शनिवार को बदल दिया गया.

ब्रिटिश लेखिका और कार्यकर्ता शैरन डोडुआ ओटू ने जिला मेयर स्टेफनी रेमलिंगर के साथ मिलकर नए सड़क के साइन बोर्ड का अनावरण किया. 'डिकोलॉनाइज बर्लिन' समूह के ताहिर डेला ने कहा कि यह नाम बदलना नागरिक समाज के लिए एक बड़ी सफलता है, जो 30 से अधिक वर्षों से नाम बदलने के लिए दबाव बना रहा था. शुक्रवार को अंतिम समय में एक अदालत के फैसले ने इस प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया था, लेकिन बाद में एक उच्च न्यायालय ने इस फैसले को पलट दिया और नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ने की अनुमति दी.

इंडोनेशिया, अमेरिका और सहयोगियों का संयुक्त सैन्य अभ्यास

इंडोनेशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया जो एक सप्ताह से अधिक समय तक चलेगा. इस अभ्यास में 11 देशों के सहयोगी शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करना है.

सालाना "सुपर गरुड शील्ड" अभ्यास राजधानी जकार्ता और पश्चिमी द्वीप सुमात्रा तथा रियाउ द्वीपसमूह के कई स्थानों पर 4 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस सैन्य अभ्यास में 4,100 से अधिक इंडोनेशियाई और 1,300 अमेरिकी सैनिक भाग लेंगे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, फ्रांस, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अन्य देशों के सैनिक भी शामिल होंगे.

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ सहयोगियों ने प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बारे में चिंता व्यक्त की है, लेकिन वॉशिंगटन ने पहले कहा था कि इस तरह के अभ्यास बीजिंग के उद्देश्य से नहीं हैं.

'भारत वहीं से तेल खरीदेगा जहां से सबसे अच्छा सौदा मिलेगा': रूस में भारतीय राजदूत

रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा है कि भारतीय कंपनियां वहीं से तेल खरीदना जारी रखेंगी जहां से उन्हें "सबसे अच्छा सौदा" मिलेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली ऐसे उपाय करना जारी रखेगा जो उसके राष्ट्रीय हित की रक्षा करें.

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस को दिए एक इंटरव्यू में कुमार ने कहा कि भारत की प्राथमिकता देश के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उनकी यह टिप्पणी भारत द्वारा रियायती रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी आलोचना के बीच आई है, जिसे भारत ने दृढ़ता से खारिज कर दिया है. कुमार ने जोर देकर कहा कि व्यापार व्यावसायिक आधार पर होता है.

विनय कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क सहित, भारतीय सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद से यूक्रेन में मॉस्को के युद्ध को फंडिंग मिल रही है, जिसे भारत ने खारिज किया है. कुमार ने वॉशिंगटन के इस फैसले को "अतार्किक और अनुचित" बताया और कहा कि भारत सरकार ऐसे उपाय करना जारी रखेगी जो देश के राष्ट्रीय हित की रक्षा करें.


सौरव गांगुली बने प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को साउथ अफ्रीकन टी20 लीग की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. 53 साल के गांगुली पहली बार नई भूमिका में नजर आएंगे. वे जोनाथन ट्रॉट की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि दक्षिणा अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक असिस्टेंट कोच का पद संभालेंगे.

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "प्रिंस अब कैपिटल्स कैंप में शाही रंग भरने के लिए तैयार हैं! हमें बेहद खुशी है कि सौरव गांगुली हमारे नए हेड कोच बने हैं."

यह गांगुली का किसी पेशेवर क्रिकेट टीम के साथ बतौर हेड कोच पहला कार्यकाल होगा. 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गांगुली ने अपने खेल करियर से क्रिकेट प्रशासन में कदम रखा और 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रह चुके हैं.

म्यांमार में ऐतिहासिक रेलवे पुल को बम से उड़ाने का दावा

म्यांमार में सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने 24 अगस्त को आरोप लगाया कि तख्तापलट विरोधी सशस्त्र समूहों ने एक ऐतिहासिक रेलवे पुल को बम से उड़ाकर नष्ट कर दिया है. यह पुल कभी दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल हुआ करता था.

सैन्य जुंटा के प्रवक्ता जॉ मिन तुन ने एक वीडियो बयान में कहा कि ता'आंग नेशनल लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) और पीपुल्स डिफेंस फोर्सेस ने ऐतिहासिक गोकटेक पुल को बम से उड़ाकर खत्म कर दिया है. जुंटा ने यह भी दावा किया कि पुल को बारूदी सुरंगों से उड़ाया गया. दूसरी ओर, टीएनएलए के प्रवक्ता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुल पर बमबारी जुंटा ने ही की थी. उन्होंने बताया कि म्यांमार की सेना ड्रोन का इस्तेमाल कर उनके ठिकानों पर हमला कर रही थी और इसी दौरान उनका एक बम गोकटेक पुल पर भी गिरा.

102 मीटर (334 फीट) की ऊंचाई पर स्थित, गोकटेक वायडक्ट म्यांमार का सबसे ऊंचा पुल है. 1901 में ब्रिटिश औपनिवेशिक युग के दौरान जब इसे खोला गया था, तब यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल था. यह पुल रेल द्वारा मंडले को उत्तरी शान राज्य से जोड़ता है और यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में पुल आंशिक रूप से ढहा हुआ और क्षतिग्रस्त दिख रहा है.

जर्मनी के वाइस चांसलर यूक्रेन के समर्थन को लेकर प्रतिबद्ध

जर्मनी के वित्त मंत्री और वाइस चांसलर लार्स क्लिंगबाइल ने यूक्रेन के प्रति जर्मनी के समर्थन को दोहराया है. यूक्रेन के दौरे पर कीव पहुंचे क्लिंगबाइल ने कहा कि वह यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करेंगे, ताकि युद्ध को समाप्त किया जा सके. उन्होंने कहा, "यह यूक्रेन की, लेकिन साथ ही यूरोपीय सुरक्षा की भी बात है."

क्लिंगबाइल ने जोर दिया कि पुतिन को इस बात का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए कि यूक्रेन के लिए जर्मनी का समर्थन खत्म हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी दुनिया भर में यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा और यूरोप में सबसे बड़ा समर्थक बना रहेगा. क्लिंगबाइल की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शांति वार्ता से कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने दावा किया था कि रूस ने महत्वपूर्ण रियायतें देने की इच्छा दिखाई है, लेकिन यूक्रेन के शामिल न होने के कारण उन वार्ताओं की व्यापक रूप से आलोचना हुई थी.

क्लिंगबाइल ने पुतिन से शांति में रुचि दिखाने का आग्रह किया और यह भी कहा कि वार्ता में यूक्रेन की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने स्थायी शांति के लिए युद्धविराम और विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी की आवश्यकता पर जोर दिया. इस यात्रा के दौरान, क्लिंगबाइल यूक्रेन सरकार, संसद और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मिलने की योजना बना रहे हैं.

स्पेसएक्स ने ग्राउंड सिस्टम में खराबी के कारण रद्द किया स्टारशिप लॉन्च

स्पेसएक्स ने 24 अगस्त को अपने स्टारशिप रॉकेट के एक परीक्षण उड़ान को रद्द कर दिया. कंपनी ने इसकी वजह लॉन्च साइट पर आई एक तकनीकी खराबी को बताया. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ग्राउंड सिस्टम में एक खराबी को ठीक करने के लिए आज की स्टारशिप की दसवीं उड़ान को रोक दिया गया है." यह रॉकेट दक्षिणी टेक्सस में कंपनी के स्टारबेस से लॉन्च होने वाला था और यह उस जगह से दसवां मिशन होता.

यह लॉन्च निर्धारित समय से केवल 15 मिनट पहले रद्द कर दिया गया, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक और झटका है. इस साल, तीन अन्य स्टारशिप परीक्षण उड़ानें विफल हो चुकी हैं, और जून में एक स्टैटिक फायर परीक्षण के दौरान भी एक विस्फोट हुआ था.

यह विशाल स्टारशिप रॉकेट संस्थापक इलॉन मस्क की मंगल ग्रह पर इंसान को ले जाने की योजना का एक प्रमुख हिस्सा है. मस्क ने कहा था कि स्टारशिप 2026 के अंत तक एक ह्यूमनॉइड रोबोट को लेकर मंगल के लिए उड़ान भरेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि 2029-2031 के बीच इंसानों को मंगल ग्रह पर उतारा जा सकेगा. 123 मीटर लंबा यह रॉकेट पूरी तरह से दोबारा इस्तेमाल होने के लिए डिजाइन किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को दिया माफी मांगने का आदेश

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना समेत पांच सोशल मीडिया इन्फ्युलंर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने पॉडकास्ट और कार्यक्रमों में विकलांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगें.

कोर्ट ने उन्हें विकलांगों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का मजाक उड़ाने वाले असंवेदनशील चुटकुले सुनाने के लिए बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने इन कॉमेडियनों से कहा कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. कोर्ट ने आरोपियों से ये भी कहा कि आप बताएं कि आप पर कितना जुर्माना लगाया जाए.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समय रैना, विपुल गोयल, बलराज परमीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, "ऐसे लोग हैं जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की मांग करते हैं. अगर ऐसी स्वतंत्रता है, तो हम किसी भी ऐसे भाषण पर अंकुश लगाएंगे जो किसी अन्य समुदाय को नीचा दिखाता हो."

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. यह संस्था स्पाइमल मस्कुलर एट्रोफी के मरीजों और उनके परिवारों के लिए काम करती है. याचिका में विकलांगों को लेकर मजाक बनाने या उन पर जोक मारने को लेकर आपत्ति जताई गई थी.

वियतनाम में तूफान काजीकी का अलर्ट, 5 लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर

वियतमान में तूफान काजीकी के तट पर पहुंचने की आशंका है. इससे पहले, रविवार को वियतनाम के चार तटीय क्षेत्रों से लगभग पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. चार प्रांतों के 5.86 लाख लोगों को घर छोड़ने को कहा गया है. थान होआ, क्वांग त्रि, ह्यू और दानंग के 1.50 लाख से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित जगह शरण लेने का आदेश दिया गया है. वियतनाम एयरलाइंस और वियतजेट ने प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ानें स्थगित कर दी हैं.

अमेरिकी संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने कहा कि काजीकी दक्षिण चीन सागर से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है. इसके परिणामस्वरूप भारी बारिश और बाढ़ की संभावना है.

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी, जेठ और ससुर भी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी हत्याकांड मामले में पुलिस ने उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले महिला के जेठ को भी गिरफ्तार किया गया था. ग्रेटर नोएडा स्थित अपने ससुराल में कथित तौर पर मारपीट और आग लगाने के बाद निक्की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

पिछले हफ्ते, गुरुवार को 36 लाख रुपये के कथित दहेज की मांग को लेकर निक्की भाटी की हत्या कर दी गई थी. उसके पति विपिन भाटी और सास दया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

रविवार को पुलिस की निक्की के पति विपिन के साथ मुठभेड़ हो गई थी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस द्वारा जब उसे ज्वनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह एक पुलिसकर्मी से पिस्टल छीन कर भागने लगा, पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लगी.

निक्की की बहन कंचन की भी उसी घर में शादी हुई है. उसने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि 21 अगस्त की शाम, निक्की के साथ उसके पति और सास ने मारपीट की. उसने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसने हस्तक्षेप किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई.

भारत पर लगाए गए टैरिफ का मकसद 'रूस के लिए मुश्किल पैदा करना': जेडी वैंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा है कि भारत पर लगाए गए 50 फीसदी के टैरिफ का मकसद रूस को यूक्रेन पर बमबारी बंद करने के लिए मजबूर करने के लिए एक "आक्रामक आर्थिक दबाव" बनाना था. एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में वैंस ने कहा, "ट्रंप ने रूस को अपनी तेल अर्थव्यवस्था से अमीर बनने से रोकने के लिए भारत पर माध्यमिक टैरिफ जैसे आक्रामक आर्थिक दबाव का इस्तेमाल किया है."

वैंस ने यह भी भरोसा जताया कि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में मध्यस्थता कर सकता है, भले ही राष्ट्रपति ट्रंप की हाल ही में व्लादिमीर पुतिन से हुई मुलाकात के बाद कुछ संभावित चुनौतियां सामने आई हों. उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि हमने पिछले कुछ हफ्तों में ही दोनों पक्षों से कुछ महत्वपूर्ण रियायतें देखी हैं."

वैंस ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप ने यह साफ करने की कोशिश की है कि अगर रूस हत्याएं बंद कर देता है तो उसे फिर से विश्व अर्थव्यवस्था में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे अलग-थलग रहेंगे.

इस महीने की शुरुआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की थी कि वॉशिंगटन भारतीय उत्पादों पर टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी कर देगा, जिसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद के दंड के रूप में लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है. भारत ने लगातार यह कहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय जरूरतों और बाजार की स्थितियों पर आधारित है.

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर पहली बार बोले अमित शाह

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. शाह ने विपक्षी दलों के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि वे "नजरबंद" थे.

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, "धनखड़ साहब का इस्तीफा पत्र अपने आप में स्पष्ट है. उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी बताया है. उन्होंने अपने अच्छे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों और सरकार के सदस्यों के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है."

जब उनसे विपक्षी नेताओं के "नजरबंद" वाले दावे के बारे में पूछा गया, तो शाह ने कहा कि सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर आधारित नहीं होनी चाहिए और पूर्व उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए.

शाह ने कहा, "ऐसा लगता है कि आपके सच और झूठ की व्याख्या इस बात पर आधारित है कि विपक्ष क्या कहता है. हमें इन सब बातों को तूल नहीं देना चाहिए. धनखड़ ने एक संवैधानिक पद संभाला था और संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया." गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर आना चाहता है ड्रीम 11

ड्रीम-11 ने अगले महीने एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 358 करोड़ रुपये के जर्सी स्पॉन्सर के सौदे से बाहर निकलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ चर्चा शुरू की है. मामले से अवगत लोगों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फैंटेसी स्पोर्ट्स सहित पैसे आधारित ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

सरकार का नया ऑनलाइन गेमिंग कानून असली पैसे वाले गेमिंग प्लेटफॉर्म के प्रचार, विज्ञापन और प्रायोजन पर रोक लगाता है. ड्रीम-11, जिसने 2023 में बीसीसीआई के साथ तीन साल का समझौता किया है, ने संकेत दिया है कि नए ढांचे के तहत प्रायोजन जारी रखना संभव नहीं हो सकता है.

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, जानिए नई दरें

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार 25 अगस्त को यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह आठ सालों में पहली बढ़ोतरी है, पिछली बढ़ोतरी साल 2017 में हुई थी. नए नियमों के तहत किराए में एक रुपये से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम पांच रुपये तक होगी.

नए किराए के स्लैब इस प्रकार होंगे:

0-2 किमी के लिए 11 रुपये

2-5 किमी के लिए 21 रुपये

5-12 किमी के लिए 32 रुपये

12-21 किमी के लिए 43 रुपये

21-32 किमी के लिए 54 रुपये

32 किमी से अधिक के लिए 64 रुपये



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it