बांग्लादेश में एक और हिन्दू युवक की हत्या, हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, मयमनसिंह जिले में नोमान मियां नाम के व्यक्ति ने 40 साल के बिजेंद्र बिश्वास की हत्या कर दी. पुलिस ने 22 साल के नोमान को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 29 दिसंबर की शाम को हुई

बांग्लादेश : बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, मयमनसिंह जिले में नोमान मियां नाम के व्यक्ति ने 40 साल के बिजेंद्र बिश्वास की हत्या कर दी. पुलिस ने 22 साल के नोमान को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 29 दिसंबर की शाम को हुई. बिजेंद्र और नोमान दोनों ही एक गारमेंट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे. बांग्लादेश में पिछले 12 दिनों में हिन्दू समुदाय के तीन लोगों की हत्या हो चुकी है.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. देश में छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की मौत के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. कई जिलों में हिंदू घरों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. हिंसा और आगजनी की इन घटनाओं ने बांग्लादेश में डर का माहौल पैदा कर दिया है. 12 दिसंबर को ढाका में इंकलाब मंच के नेता शरीफ उस्मान हादी को गोली मारी गई थी. सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उसी शाम भीड़ ने डेली स्टार, प्रथम आलो के दफ्तरों में आग लगा दी. पुराने सांस्कृतिक संगठन छायानट और उदिची शिल्पी गोष्ठी के कार्यालय भी फूंक दिए.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मदू यूनुस के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा है कि आरोप या अफवाहों के बहाने हिंसा को मंजूरी नहीं दी जा सकती. साल 2025 में बांग्लादेश में हिंसा में 184 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले साल बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया था. उसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बनी. अब फरवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होंगे।


