विश्व शिक्षक दिवस कार्यक्रम में विदेशी छात्र हुए शामिल
शारदा विश्वविद्यालय में विश्व शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विदेशी व भारतीय छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में विश्व शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विदेशी व भारतीय छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में विदेशी छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।
कई देशों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति देकर शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान को प्रदर्शित किया। कुछ देशों के छात्र नेपाल, भूटान, म्यांमार, नाइजीरिया, वियतनाम, बांग्लादेश इत्यादि के प्रतिनिधि के तौर पर अपने विचार व्यक्त किए तथा शारदा विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए चंद घटनाओं का जिक्र किया जिसने छात्रों के जिंदगी पर असर डाला। सबसे पहले छात्रों ने शारदा समूह के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता को धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन में पहली बार यह कार्यक्रम शारदा परिसर में आयोजित हो रहा है। छात्रों ने कहा कि हमें यहां कभी भी कोई कमी नहीं खली। भारत आने के पहले उनके मन में कई तरह की भ्रांतियां थी, लेकिन यहां आकर उन्हें भारतीय अपनों से भी ज्यादा प्रिय लगे। चांसलर पी.के. गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज भी विश्व में गुरु शिष्य की परंपरा की जरुरत है।
एक शिक्षक का छात्र पर सबसे अधिक असर पड़ता है। सफल शिक्षक वही है जो छात्रों में जीवन मूल्य तथा नैतिकता के गुण डाले। आए दिन अमेरिका के शिक्षण संस्थानों में आपराधिक घटनाएं उनमे संवेदना का विनाश होने का उदाहरण है। कुलपति प्रो. बीएस. पवार, रजिस्ट्रार अमल कुमार सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक तथा अधिकारी शामिल हुए।


