Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेव जगत को नियंत्रित किया जाए : विहिप

भारत सरकार द्वारा देश में 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब बेव जगत को नियंत्रित किए जाने की मांग तूल पकड़ने लगी

बेव जगत को नियंत्रित किया जाए : विहिप
X

नई दिल्ली । भारत सरकार द्वारा देश में 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित किए जाने के बाद अब बेव जगत को नियंत्रित किए जाने की मांग तूल पकड़ने लगी है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिखकर बेव जगत को तुरंत नियंत्रित करने की मांग की है। विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वेब जगत जहां ज्ञान, सूचनाओं, जानकारियों और समाचार का सुगम साधन है, वहीं दूसरी ओर इसके जरिये अनेक विकृति भी परोसी जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके जरिये संसार मे हो रहे अनेक अधर्म, पाप, अपराध दुष्कर्म, दुराचार, आंतकवाद को दिखाया जा रहा है और राष्ट्रीय मान बिंदुओं का उपहास उड़ाया जा रहा है। इसका सीधा असर नन्हे बच्चों, युवाओं और किशोरों पर पड़ रहा है। इसकी वजह से ये इस लत के शिकार हो रहे हैं।

परांडे ने कहा कि इन बेव सीरीज में असंख्य वेब साइट्स और एप्लिकेशन चलते हैं। ये पृरी तरह से अनियंत्रित होते हैं। ऐसे में विहिप ने मांग की है जिस तरह से फिल्मों और टीवी सीरियलों पर बोर्ड और सरकार का नियंत्रण होता है, उसी तरह इसको भी नियंत्रित किया जाए।

वहीं, विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने आईएएनएस से कहा, "हम ऐसे प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर्स के खिलाफ अभियान चलाएंगे, जो नेटफ्लिस, आमेजन, एमएक्स प्लेयर और अन्य बेव सीरीज के जरिये अपनी फिल्मों का प्रदर्शन करते हैं।" उनका कहना था कि ये बेव सीरीज हिंदू भावनाओं के खिलाफ अभियान चलाते हैं और उन्हें ठेस पहुंचाते हैं।"

गौरतलब है कि चीन के साथ तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार से आर्थिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने भारत में प्रचलित चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें टिकटॉक, हेलो, वीचैट, यूसी न्यूज जैसे प्रमुख एप भी शामिल हैं।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it