Top
Begin typing your search above and press return to search.

डूसिब ने बनाया न्यू संजय अमर कॉलोनी में विश्वस्तरीय शौचालय

पीएम मोदी के अभियान के तहत शहर को खुले में शौच से मुक्त इलाका बनाने में जुटे पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को आयोजित आमसभा की बैठक में डॉ.अतुल गुप्ता समेत 9 मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई

डूसिब ने बनाया न्यू संजय अमर कॉलोनी में विश्वस्तरीय शौचालय
X

नई दिल्ली। पीएम मोदी के अभियान के तहत शहर को खुले में शौच से मुक्त इलाका बनाने में जुटे पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को आयोजित आमसभा की बैठक में डॉ.अतुल गुप्ता समेत 9 मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) को शपथ ग्रहण करवाई। जबकि एक सदस्य धार्मिक यात्रा के लिए विदेश में होने के चलते शपथ नहीं ले सके। उन्हें स्वदेश लौटने पर शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा निगम भूमि पर स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर के एवज में निजी बिजली कंपनी बीएसईएस यमुना से किराया वसूली का प्रस्ताव भी लाया गया जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया।

वित्तीय संकट से जूझ रहे निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए शाहदरा से निर्वाचित पार्षद निर्मल जैन ने बिजली कंपनी से शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि बीएसईएस यमुना ने निगम के पार्कों, फुटपाथों और सड़कों पर अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगा रखे हैं। यह कंपनी विशुद्ध रूप से व्यावसायिक लाभ कमा रही है। लिहाजा जनहित में इनसे शुल्क वसूला जाना जरुरी है। इसके लिए ऐसे तमाम स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां कंपनी के ट्रांसफार्मर लगे हैं। इससे पूर्व आमसभा की बैठक में विवेक विहार से निर्वाचित पार्षद संजय गोयल ने पॉइंट ऑफ आर्डर के जरिए अपने इलाके में मौजूद डूसिब (दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड) के सार्वजनिक शौचालयों की बदतर स्थिति का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे वार्ड के झुग्गी झोपड़ी इलाके में स्थित अनेक शौचालयों में दरवाजे तक नहीं है जिसके चलते महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई शौचालयों पर रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ताला जड़ दिया जाता है।

इससे लोगों को शौच जाने में परेशानी हो रही है। लिहाजा इन समस्याओं का समाधान कराया जाए अथवा इस संबंध में पार्षद निधि खर्च करने की अनुमति दी जाए। इस पर आमसभा की बैठक में भाग लेने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा कि डूसिब खुले में शौच जाने वालों की सुविधा के लिए पूर्वी दिल्ली में जगह जगह सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कर रहा है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने अशोक नगर और सोनिया विहार में भी शौचालय बनवाए हैं। साथ ही विश्वास नगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक के कहने पर न्यू संजय अमर कॉलोनी में एक विश्वस्तरीय शौचालय बनवाया गया है जिसकी क्षमता 200 सीट की है। सरकार बिना किसी भेदभाव के उन सभी इलाकों में शौचालयों का निर्माण करवा रही है जहां इसकी जरुरत है ताकि राजधानी वासियों को खुले शौच जाने की दिक्कतों से बचाया जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it