शारदा में मनाया गया विश्व लेप्रोसी दिवस
शारदा स्कूल आफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च के डर्मेटोलाॅजी एवं माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के संयुक्त सहयोग से विश्व लेप्रोसी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। शारदा स्कूल आफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च के डर्मेटोलाॅजी एवं माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के संयुक्त सहयोग से विश्व लेप्रोसी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था की कुष्ठ रोग पर ज्ञान और अपडेट साझा करना और लोगों के बीच इस विषय पर जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,जिनमें डाॅक्टर, इंटर्न एंव छात्र शामलि थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ राकेश सिहं, शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेट डाॅ एके गड़पायले, शारदा स्कूल आफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च की डीन डाॅ. मनीषा जिंदल, डर्मेटोलाॅजी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. वी. के.शर्मा, डर्मेटोलाॅजी विभाग के प्रोफेसर डाॅ शतिज गोयल ने पारंपरिक दीप जलाकर की।
जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ राकेश सिहं ने संबोधित करते हुए कहा कि शारदा ने इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है जोकि बेहद तारिफ की बात है, क्योकि यह ऐसा विषय है जिस पर लोगों को अधिक जानकारी नही है।
उन्होने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में प्रत्येक 85 कुष्ठ रोगियों में से केवल दो ही बाल रोगी होते है। उन्होने यह भी कहा कि आने वाले समय में शारदा अस्पताल को कुष्ठ रोग का औषधि केंद्र बनाया जाऐगा।
शारदा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेट डाॅ एके गड़पायले ने कहा कि अगर समय पर इलाज मिले तो कुष्ठ रोग को पूरे तरीके से ठीक किया जा सकता है। डाॅक्टरों एंव अन्य लोगों को इसे संक्रमित होने की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि बिना किसी भेदभाव इसका इलाज करना चाहिए।


