विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल चित्रकूट हो प्लास्टिक एवं गन्दगीमुक्त : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चित्रकूट को प्लास्टिक मुक्त तथा गन्दगीमुक्त कराने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चित्रकूट को प्लास्टिक मुक्त तथा गन्दगीमुक्त कराने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
श्री योगी शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सोनेपुर में जिले के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चित्रकूट के लिए पर्यटन पुलिस का गठन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए।
उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधियों तथा माफियाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेंदू पत्ता तथा खनन में जो माफिया अभी भी कार्य कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र दण्डित किए जाने के साथी ही नाबालिग बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रकरणों में समय से कठोर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में टाॅप टेन अपराधियों की सूची बनाई जाए तथा उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चित्रकूट मण्डल को दस्युओं से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शासन द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रभावी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए, जिससे अपराधियों के मन में भय पैदा हो तथा जन सामान्य में सुरक्षा का विश्वास उत्पन्न हो।


