वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की हालत खस्ता
वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात के अहमदाबाद में मैच खेला जा रहा है. ये वर्ल्ड कप का 12वां मैच है.

वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात के अहमदाबाद में मैच खेला जा रहा है. ये वर्ल्ड कप का 12वां मैच है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है. पाकिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी कर रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी के ग्लोबल एंबेसडर सचिन तेंदुलकर भारत-पाकिस्तान मैच के पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर पहुंचे.भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.
बुमराह ने शादाब खान को किया बोल्ड
36वें ओवर में 171 के स्कोर पर पाकिस्तान ने सातवां विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने शादाब खान को बोल्ड आउट किया. शादाब सिर्फ दो रन ही बना सके. पाकिस्तान ने सिर्फ 16 रनों की भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं.
पाकिस्तान की हालत खस्ता
155 पर दो विकेट से पाकिस्तान का स्कोर 168 रनों पर छह विकेट हो गया है. बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर पाक टीम को छठा झटका दिया. रिजवान 69 गेंदों में सात चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए.


