सड़क हादसे में विश्व चैंपियन की मौत
रविवार तड़के दिल्ली के अलीपुर इलाके में सिंधु बॉर्डर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 2 बार के भारोत्तोलक के विश्व चैंपियन सक्षम यादव व उनके 4 साथी खिलाड़ियों की मौत हो गई

नई दिल्ली। रविवार तड़के दिल्ली के अलीपुर इलाके में सिंधु बॉर्डर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 2 बार के भारोत्तोलक के विश्व चैंपियन सक्षम यादव व उनके 4 साथी खिलाड़ियों की मौत हो गई। बुरी तरह से घायल सक्षम यादव का उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सक्षम 2016 में भारोत्तोलक में जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल, जबकि 2017 में सीनियर कैटगरी में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
ज्ञात हो कि दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर दिल्ली के नरेला के पास सिंधु बॉर्डर है। आज सुबह करीब चार बजे यह स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक कार डिवाइडर से जा टकराई और पलटियां खाते हुए एक पोल पर अटक गई। कार में भारोत्तोलक विश्वचैंपियन समेत 6 खिलाड़ी थे, जिनमें 5 की दर्दनाक मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
हादसा इतना भयंकर था कि कई सौ मीटर तक मांस के के टुकड़े बिखर गए हुए थे। पुलिस का मानना है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, लेकिन फिर भी कार तेज गति से चल रही थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए भारोत्तोलकों की पहचान टीकमचंद (27), योगेश (24), हरीश रॉय (20) और सौरभ (18) के रूप में हुई है। इन पीड़ितों को नरेला के राजा हरीशचंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि रविवार को तिमारपुर के संजय बस्ती निवासी टिकमचंद उर्फ टिकम (27) का जन्मदिन था। इसी का जश्न मनाने के लिए सभी खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से मुरथल जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी। सिंधु बॉर्डर के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से जा टकराई।


