विश्व रक्तदाता दिवस: खड़गे, नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम ने की रक्तदान करने की अपील
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विश्व रक्तदाता दिवस पर अपील की है कि रक्तदान जरूर करें

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विश्व रक्तदाता दिवस पर अपील की है कि रक्तदान जरूर करें।
विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह है कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान के महत्व को समझते हुए रक्तदान करें।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “एक बार रक्तदान करके किसी के जीवन को बदल सकते हैं। इस विश्व रक्तदाता दिवस पर, हम उन असाधारण व्यक्तियों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं, जीवन बचाते हैं और प्राप्तकर्ताओं और खुद दोनों पर गहरा प्रभाव डालते हैं। हम उनके निस्वार्थ योगदान को पहचानते हैं और उसका सम्मान करते हैं। कांग्रेस पार्टी के अग्रणी संगठन और स्वयंसेवक गर्व से रक्तदान की लंबी परंपरा को कायम रखते हैं।“
Transform a life, one blood donation at a time.
This #WorldBloodDonorDay, we extend our deepest gratitude to the incredible individuals who donate blood and plasma, saving lives and profoundly impacting both recipients and themselves.
We recognise and honour their selfless… pic.twitter.com/4GiZNJF4md
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लिखा, "विश्व रक्तदाता दिवस हमें रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ लाता है। यह दुनिया भर में उन लोगों की मदद करके लाखों लोगों की जान बचाता है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। फिर भी, कई लोग गलत सूचना और डर के कारण हिचकिचाते हैं। आइए इस दिन का उपयोग मिथकों को तोड़ने और अधिक लोगों को दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए करें। इस वर्ष की थीम, 'रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं', यह थीम हमें याद दिलाती है कि रक्तदान सरल, सुरक्षित है और इसका बहुत बड़ा प्रभाव हो सकता है। हमें एक साथ मिलकर इस सामाजिक उद्देश्य के लिए एकजुट होना चाहिए और वास्तव में जीवन बदलने वाली किसी चीज़ का हिस्सा बनना चाहिए।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्तदाताओं को 'नायक' बताते हुए लिखा, “स्वेच्छा से रक्तदान कर अनेकों लोगों के जीवन को बचाने वाले नायकों को विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्तदान न केवल एक महान कार्य है बल्कि यह मानवता का सर्वोच्च रूप भी है, जहां बिना किसी पहचान या अपेक्षा के, हम किसी व्यक्ति को नया जीवन दे सकते हैं।“
तो, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्तदान को 'नारायणसेवा' का नाम दिया। उन्होंने भी एक्स पर लिखा, “विश्व रक्तदाता दिवस प्रेरणा देता है कि रक्तदान महादान है, जीवनदान है। रक्तदान नरसेवा से नारायण सेवा का माध्यम है, जो हमारे प्रयास से अनमोल जिंदगियों के लिए वरदान बनता है। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने पुण्यकर्म से मानवता की अतुलनीय सेवा की।“
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'अमूल्य योगदान' देने की अपील करते हुए लिखा, “आप सभी को 'विश्व रक्तदाता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर संकल्प लें कि हम स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। रक्तदान न केवल एक महान मानव सेवा है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।“


