विश्व एथलेटिक्स :400 मीटर के सेमीफाइनल में हारी निर्मला
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है
लंदन। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। भारतीय एथलीट निर्मला महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में असफल रही हैं। सोमवार देर रात निर्मला इस स्पर्धा के सेमीफाइनल की हीट-2 में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हुए फाइनल में जाने की जद्दोजहद के लिए मैदान पर उतरी थीं, लेकिन वह अपनी हीट में सिर्फ 53.07 सेकेंड का समय निकालते हुए अपने हीट में सातवें स्थान पर रहीं।
इस स्पर्धा की प्रत्येक हीट में आठ महिला एथलीट हिस्सा ले रही थीं। ऐसे में निर्मला के लिए फाइनल तक का रास्ता तय कर पाना और भी मुश्किल था।
कुल तीन हीट मिलाकर 24 महिला एथलीट ट्रैक पर उतरी थीं। हर हीट में से शीर्ष दो एथलीट फाइनल में पहुंची हैं। हीट दो में से बहरीन की सल्वा ईद नासिर ने 50.08 सेकंड का समय निकाला और वह पहले स्थान पर रहीं। रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीतने वाली और मौजूदा विजेता अमेरिका की एलिसन फेलिक्स दूसरे स्थान पर रही।
निर्मला ने इससे पहले, रविवार को 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। उन्होंने हीट पांच में चौथा स्थान हासिल किया। वह अपने हीट से स्वत: क्वालीफाई करने वाली तीन खिलाड़ियों में जगह नहीं बना सकीं लेकिन सभी छह हीट से स्वत: क्वालीफाई करने वाली तीन-तीन एथलीटों के अलावा जिन छह एथलीटों ने सबसे अच्छा समय निकाला, उनमें वह स्थान बनाने में सफल रहीं थी।
निर्मला 49 धाविकाओं के बीच 21वें स्थान पर ही थीं। वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम धाविका थीं।


