आईआईटी रुड़की में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत कार्यशाला का आयोजन
उत्तराखंड के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

देहरादून। उत्तराखंड के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर सहित आईआईटी रुड़की निदेशक भी शामिल हुए।
आईअाईटी वैज्ञानिकों का कहना है उन्न्त भारत अभियान के तहत गांवों में रहने वाले लोगों और किसानों को क्या फायदा मिला हैं इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही गांवों में जाकर हर तरह की जानकारी दी जाती है ताकि वो अपनी खेती को कैसे उन्नत बना सके।
नेशनल इंस्टीयूट ऑफ रूलर डवलपमेंट और पंचायती राज के निदेशक आर.एम. पंत ने कहा कि जबतक गांव विकसित नहीं होंगे तबतक देश विकसित नहीं होगा क्योंकि 70 प्रतिशत आबादी गाँवों में रहती हैं इसलिए गाँवों से पलायन रोकना अति आवश्यक है तभी हम आगे बढ़ सकते है। इस अभियान के तहत आईआईटी रुड़की के प्रतिनिधि गांवों में जाकर लोगों का जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस काम के अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए जिससे देश के गाँवो का विकास हो सके ।


