शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए प्रभावी शिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कार्यशाला प्रभावी शिक्षण सीखने की विधि का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कार्यशाला प्रभावी शिक्षण सीखने की विधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रूबी चंदेल, समन्वयक स्वाति करनवाल तथा लक्ष्मी सिंह भी उपस्थित रही।
यह कार्यशाला कविता सक्सेना ने ली, उनका मानना है कि सीखने की गुंजाइश और सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। प्रभावी शिक्षण वह ज्ञान, रणनीतियाँ, प्रक्रियाएँ और व्यवहार है जो अच्छे छात्र परिणामों की ओर ले जाते हैं।

प्रभावी शिक्षकों का उनके छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सीखने में सुधार के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हैं। ये अच्छे परिणाम अक्सर ऐसे होते हैं जिन्हें आमतौर पर योगात्मक मूल्यांकन के माध्यम से आसानी से मापा जा सकता है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि मनुष्य को अपने ज्ञान में बढ़ोत्तरी करने के लिए सीखते रहना चाहिए। ज्ञान का भंडार असीमित है जो कभी खाली नहीं होता मनुष्य जितना भी सीखे कम लगता है क्योंकि प्रत्येक दिन नया रूप लेकर आता है।


