आत्महत्या रोकथाम पर हुई कार्यशाला
गुरु का मह्त्व अधिक है गुरू का पूजा भी किया जाता है इसलिए कहा गया है कि गुरू प्रथम है हर वर्ष 5 सितम्बर को सर्वपल्ली राधाक्रष्ण, के जन्मदिन में शिक्षक दिवस मनाया

पिथौरा। गुरु का मह्त्व अधिक है गुरू का पूजा भी किया जाता है इसलिए कहा गया है कि गुरू प्रथम है हर वर्ष 5 सितम्बर को सर्वपल्ली राधाक्रष्ण, के जन्मदिन में शिक्षक दिवस मनाया जाता है भारत में इसी लिए माता पिता के बाद दुसरे स्थान दिया जाता है ।
आत्म हत्या के रोकथाम पर सखी सखा ने भी गुरू के दिये हुये वचन को माना है और शिक्षक ने गुरू का मह्त्व को समझते हुए अपने शिष्यों को जन सहयोग की भावना से आत्म हत्या रोकथाम पर जिला प्रशासन की नई पहल नवजीवन श्री सुनील कुमार जैन कलेक्टर महासमुंद के निर्देशन पर, और डाक्टर एस पी वारे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ' श्री संदीप ताम्रकार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, नोडल नवजीवन कार्यक्रम के समन्वय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता,शिक्षक,ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच,जन प्रतिनिधि के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया, की आत्म ह्त्या के रोकथाम के लिए एसे ब्यवहार चिन्हो को हचान् करना है समान्य से अलग है,मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं उसको सहारा देना है उसको जिला अस्पताल महासमुंद तक भेजना है ताकी स्पर्ष क्लिनिक के माध्यम से डाक्टर छत्रपाल चंद्राकर निम्हनस से प्रशिक्षित से सेवा मिल सके । राम गोपाल खूँटे मनोचिकित्सक समाजिक कार्यकर्ता व उन्के टीम द्वारा संचालन किया गया प्रशिक्षण में 40 लोग ने बड चड कर भाग लिया गया ।


