संत रविदास जयंती के पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
संत रविदास जयंती के अवसर पर स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रविदास के जीवन चरित्र, उनके उपदेशों व उनके विचारों से विद्यार्थियों को अवगत करना था

ग्रेटर नोएडा। संत रविदास जयंती के अवसर पर स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रविदास के जीवन चरित्र, उनके उपदेशों व उनके विचारों से विद्यार्थियों को अवगत करना था।
रविदासजी एक महान संत, दर्शन शास्त्री कवि और समाज-सुधारक थे। उनका मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा अर्थात शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरूरत है ना कि पवित्र नदी में नहाने से। समस्त विश्व में भाईचारा और शांति की स्थापना का संदेश संत रविदास ने ही लोगों को बताया। समसारा स्कूल में आयोजित कार्यशाला में कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या कैप्टिन प्रवीन रॉय ने सभी विद्यार्थियों को उनके जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां दी और उनके जीवन से मिली शिक्षा और सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश भी दिया।
जीएनआईओटी में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती
नालेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई, इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता, निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, डीन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डॉ. विनय गोयल व विभाग के प्रमुख द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन ने विद्यार्थियों को संत रविदास की जीवनी तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने युवाओं से रविदास जी उपदेशों को पालन करने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की डीन डॉ. शैली गर्ग, सोशल क्लब की हेड डॉ. कल्पना सिंह तथा अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।


