सर्पो पर वैज्ञानिक जानकारी देने आज कार्यशाला
विविधता भरी प्रकृति में अनेक जीवजंतु हैं.कुछ आकर्षक, सुंदर,भोले-भाले.तो वहीं कुछ के नाम से ही डर लगता

बिलासपुर। विविधता भरी प्रकृति में अनेक जीवजंतु हैं.कुछ आकर्षक, सुंदर,भोले-भाले.तो वहीं कुछ के नाम से ही डर लगता है. सांप ऐसा ही प्राणी है जिसके नाम से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.एक ओर जहां यह भय का कारण होता है जो इसकी मृत्यु का कारण भी बनता है. वहीं इसके साथ अनेक मिथक भी जुड़े हुए हैं.
सर्पों से जुड़ी भ्रांतियों और विषहीन तथा विषैले सर्पों की पहचान तथा सर्पों से जुड़े अंधविश्वासों पर वैज्ञानिक जानकारी देने और पारिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्ता बताने हेतु च्च्लेटज़ प्ले:स्कूल फ़ॉर अनस्कूलिंगज्ज्निसर्ग नीड़ तिफ़रा में डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ़.के कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र दुबे,सर्प मित्र(स्नेक रेस्क्यूअर) अंकित अहलावत व अमिताभ गौर के मार्गदर्शन में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है
. यह कार्यशाला कल रविवार दि.15 जुलाई 2018 को प्रात:11 बजे निसर्ग नीड़ तिफ़रा में आयोजित है. लेटज़ प्ले:स्कूल फ़ॉर अनस्कूलिंग ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सर्पों पर वैज्ञानिक जानकारी प्राप्त करें और इससे जुड़े अंधविश्वासों को दूर करें.इस कार्यशाला में किसी भी प्रकार से जीवित अथवा मृत सर्पों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.


