Top
Begin typing your search above and press return to search.

'फाइटिंग फेक न्यूज' विषय पर कार्यशाला

बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि व्हाट्सएप पर फैलायी जा रही

फाइटिंग फेक न्यूज विषय पर कार्यशाला
X

सिमगा। बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि व्हाट्सएप पर फैलायी जा रही अफवाह और फेक न्युज की वजह से देश में मॉब लिचिंग की कई घटनायें सामने आ रही इस प्लेटफार्म पर फैली अफवाहों की वजह से कई लोगों की जाने भी चली गई है। देश भर में व्हाट्सएप के 20 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता है ऐसे में किसी अफवाह एवं फेक न्युज को फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है जिसमें फेक न्युज एवं अफवाह पर रोकथाम कर चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने बलौदाबाजार पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के अध्यक्षता में जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभागार में नई दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन "डिजीटल सशक्तिकरण फाउंडेशन'' के सौजन्य से "फाइटिंग फेक न्युज" कार्यशाला का आयोजन कराया गया ।

आज भारत में फेक न्युज का प्रकोप बहूत तेजी से फैलता जा रहा है। फेक न्युज पर लगाम लगाने के लिये दिल्ली स्थित डिजीटल इम्पावरमेंट फाउंडेशन'' (ष्ठ.श्व.स्न.) ने व्हाट्सएप के साथ मिलकर जितने भी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव होने जा रहे है उन राज्यों में प्रशासन से मिलकर जागरूकता फैलाया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में ष्ठ.श्व.स्न. के प्रशिक्षक रवि गुरिया और छाया दाबास द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाली विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिल़े के पुलिस अधिकारियों, छात्रों, मीडिया और अन्य सरकारी अधिकारीयों के बीच फेक न्युज , अफवाह और हिंसा के बारे में जागरूकता लाने के लिये दिनांक 15.10.2018 को इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल और बलौदाबाजार पुलिस के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन बलौदाबाजार में किया गया। तथ्य के बीच अंतर, मान्य और नकली के बीच अंतर पर केन्द्रित 03 घण्टे लम्बी चलने वाली कार्यशाला पर सूचना या समाचार के पहलू को समझना और सत्यापित करने के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई ।

अवांछित सूचनाओं को प्रतिबंधित करने के लिये व्हाट्सएप में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। संस्था द्वारा दिन के दौरान दो अलग - अलग समूहों के लिये 02 कार्यशालाएं आयोजित की गई । पहले कार्यशाला में पुलिस और मिडिया से 150 सदस्यों ने भाग लिया तथा दूसरे कार्यशाला में 200 से अधिक कालेज के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया था। संस्था से आये ट्रेनर बताया की इनकी संस्था द्वारा 10 राज्यों के 20 जिलों में प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन किया जा चुका है।

और बताया कि सस्ते स्मार्ट फोन और किफायती दर में मिलने वाले इंटरनेट सुविधाओं के साथ भारत में 20 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं के साथ भारत में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच बन गया है।

कार्यशाला में जिले भर के थाना/पुलिस चौकी से आये अधिकारी कर्मचारीयों को व्हाट्सएप पर फैलने वाली अफवाह और फेक न्युज के रोकथाम के संबंध में प्रेजेन्टेशन और घटनाओं का उदाहरण प्रस्तुत कर कार्यशाला में फेक न्युज एवं अफवाह फैलने का कारण, पहचान तथा इससे कैसे निपटा जावे के संबंध में विस्तार से बताया गया।

इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव , एसडीओपी बलौदाबाजार श्री राजेश जोशी, डीएसपी मुख्यालय श्री विनोद मिंज , रक्षित निरीक्षक श्री हेमंत टोप्पो, समस्त थाना /पुलिस चौकी प्रभारीगण सहित पुलिस विभाग से 150 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it