फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की डीबीटी विषय पर हुई कार्यशाला
फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का डी.बी.टी. विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयेाजन जिला पंचायत सभागृह में किया गया

बेमेतरा। फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का डी.बी.टी. विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयेाजन जिला पंचायत सभागृह में किया गया। कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक सहित जिले के 240 डीलर्स उपस्थित थे।
जिन्हे प्वाइंट आफ सेल (पी.ओ.एस.) मशीन प्राप्त हो गया है, उन्हे मशीन अपडेशन से संबंधित जानकारी दी गई और जिन्हे मशीन अब तक प्राप्त नही हुई है। उन्हे आगामी सप्ताह मे वितरण किये जाने की जानकारी उप संचालक कृषि द्वारा दी गई है।
कार्यशाला के दौरान बताया गया की जिनका आईडी नही बना है, उन्हे आईडी बनाने हेतु दो दिवस का समय निर्धारित किया गया और कोई भी विक्रेता पी.ओ.एस. मशीन के बिना उर्वरक नही बेच सकेगें। कलेक्टर ने सभी डीलर्स को हिदायत देते कहा कि रसायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाई निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय करें तथा खाद का सही भण्डारण एवं सही विक्रय करना सुनिश्चित करें।
अधिक कीमत में बेचने की शिकायत मिलती है तो विक्रताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उप संचालक कृषि शशांक शिंदे ने किसानो से खाद एवं बीज के उठाव के संबंध मे जानकारी देते किसानो से खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव की अपील की।
ताकि खाद एवं बीज के किल्लत से बचा जा सकें ।


