भाजपा की विधि एवं आर्थिक प्रबंधन की कार्यशाला संपन्न
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि राजनैतिक पार्टी का विधि एवं आर्थिक प्रबंधन अच्छा हो तो चुनाव प्रक्रिया बहुत ही सुलभ तथा सरल रूप से संचालित की जा सकती है

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि राजनैतिक पार्टी का विधि एवं आर्थिक प्रबंधन अच्छा हो तो चुनाव प्रक्रिया बहुत ही सुलभ तथा सरल रूप से संचालित की जा सकती है।
श्री चन्द्रशेखर आज यहां प्रदेश कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित राज्य विधि प्रकोष्ठ चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग एवं आर्थिक प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं एवं चाटर्ड अकाउंटेंट की देश में लोकतंत्र को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।
कार्यशाला को संबोधित करते हुये पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने चुनाव एजेंट, बूथ एजेंट एवं मतगणना अभिकर्ता की महत्वतता एवं उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान काम आने वाले विभिन्न कानूनों के बारे में योगेंद्र सिंह तंवर ने अपने विचार रखे।


