सड़क सुरक्षा से जुड़ी वर्ड रोड़ मीटिंग का नवम्बर में होगा आयोजन
दुनिया भर में सुरक्षित सड़कों और स्मार्ट मोबिलिटी को बढ़ावा देने में लगी जिनेवा की गैर लाभकारी संस्था इंटरनेशनल रोड़ फेडरेशन (आईआरएफ) 14 से 17 नवम्बर 2017 के बीच 18वें वल्ड रोड़ मीटिंग का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। दुनिया भर में सुरक्षित सड़कों और स्मार्ट मोबिलिटी को बढ़ावा देने में लगी जिनेवा की गैर लाभकारी संस्था इंटरनेशनल रोड़ फेडरेशन (आईआरएफ) 14 से 17 नवम्बर 2017 के बीच 18वें वल्ड रोड़ मीटिंग (डब्ल्यूआरएम 2017) का आयोजन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में कर रहा है।
भारत में पहली बार हो रही इस बैठक में दुनिया भर के 2500 से ज्यादा ऑटोमोबाइल, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विशेषज्ञों के साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। वे सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा के साथ अपने उत्पाद भी दिखाएंगें। इंटरनेशनल रोड़ फेडरेशन के चेयरमैन केके. कपिला के मुताबिक दुनियाभर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 10 फीसदी से ज्यादा अकेले भारत में होती है। आंकड़ों के मुताबिक 2016 में देश में हुईं 4.8 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.51 लाख लोगों की मौत हुई 4.84 लाख लोग जख्मी हो गए। 2020 तक जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 50 प्रतिशत तक घटाने के संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्य से संबंधित घोषणापत्र में भारत ने भी दस्तखत किए हैं।
18वें वर्ल्ड रोड़ मीटिंग (डब्ल्यूआरएम 2017) में वाहनों के बढ़ते ट्रैफिक पर टिकाऊ नियंत्रण, प्रदूषण और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर जोर रहेगा। कांफें्रस का प्लेनेरी सेशन सड़क सुरक्षा पर केंद्रित होगा।
कांफे्रस के दौरान 44 तकनीकी सेशन, 10 थीम पर आधारित चर्चाएं होंगी। इसके अलावा सड़क सुरक्षा पर तेजी से काम करने पर केंद्रित विशेष सत्र 16 नवम्बर को होगा जिसकी अध्यक्षता फिक्की के अध्यक्ष करेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेगे। इस सम्मेलन में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ कांत, फिनलैंड के परिवहन मंत्री अने बेरर, कैनेडा के परिवहन मंत्री मार्क गरनायू, रूस के परिवहन मंत्री माक्सिम सोकोलव, फेडरेशन इनंटरनेशनल आटोमोबाइल के अध्यक्ष जीन टोडत और र्धामिक गुरू श्री श्री रवि शंकर शामिल होगें।
डब्ल्यूआरएम 2017 का मुख्य आकर्षण सड़क सुरक्षा से जुड़े नए उत्पादों की प्रदर्शनी है। इसमें कंट्रोल सिस्टम, कम्यूनिकेशंस और नेविगेशन डिवाइसेस, ड्राइवर प्रशिक्षण सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) एक्सेस कंट्रोल, बैरियर, व्हीकल डिटेक्शन, स्पीड कैमरा, लाइसेंस प्लेट रिकगनिशन, व्हीकल क्लासिफिकेशन, फाइबर ऑप्टिक्स, रोड साइन, हाइवे इंफ्रास्ट्र्क्चर, पार्किंग, सड़क निर्माण, सड़क मार्किंग और उपकरण, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्किंग, पे एंड डिस्प्ले, ट्रैफिक मैनेजमेंट, डिस्प्ले सिस्ट स, ट्रैफिक मॉनिटरिंग और ट्रैफिक कंट्रोल सिग्नलिंग से जुड़ी नई तकनीकों व उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।


