मप्र मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर भोपाल में कार्यशाला
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के 23 वें स्थापना दिवस पर आगामी 13 सितम्बर को यहां एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के 23 वें स्थापना दिवस पर आगामी 13 सितम्बर को यहां एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यहां इस दिन ’’मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण की मानव अधिकार संरक्षण में प्रासंगिकता’’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
इस राज्य स्तरीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि बी बी श्रीवास्तव, सदस्य सचिव, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण होंगे। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी की उपस्थिति में होगी। इसी प्रकार जिला मुख्यालयों पर मानव अधिकार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता संघ, प्रबुद्धजन, मानव अधिकार कार्यकर्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल अधिवक्ता, मध्यस्थ आदि शामिल होंगे।
तहसील स्तरीय आयोजन में मानव अधिकार एवं उसके क्रियान्वयन में नागरिकों की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी।
जिला एवं तहसील स्तर पर प्रातः जेलों का निरीक्षण भी किया जायेगा।


