सुल्तानपुर लोधी घटना में पंजाब सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में:धामी
गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब मेमोरियल नवाब कपूर सिंह छावनी निहंग सिंघा सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना की गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के प्रबंधक से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं था।

अमृतसर । गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब मेमोरियल नवाब कपूर सिंह छावनी निहंग सिंघा सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना की गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के प्रबंधक से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं था।
श्री धामी ने कहा कि प्रशासन को दोनों पक्षों को बैठाकर मामला सुलझाना चाहिये था, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब की गरिमा में दखलअंदाजी की, उससे पंजाब सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गयी है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि पंजाब सरकार हर स्तर पर विफल हो रही है और खासकर कानून-व्यवस्था बनाये रखने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिबों के मामले सीधे तौर पर संगत की भावनाओं से जुड़े हैं, लेकिन भगवंत मान की सरकार इसे हल्के में ले रही है।
शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री होने के नाते गुरुद्वारा साहिब में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप और शिष्टाचार के उल्लंघन के लिए मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
सुल्तानपुर लोधी की पुलिस कार्रवाई से दुनिया में सिखों की छवि को भी नुकसान पहुंचा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिये। एडवोकेट धामी ने श्रद्धालुओं से डरने की अपील नहीं की और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के संबंध में सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा साहिबों के अंदर आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय
रूप से भाग लेने की अपील की।


