मोदी की रैली को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को मिलेगा इनाम : संजय
भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं करीमनगर के सांसद बंदी संजय ने आश्वासन दिया कि जो पार्टी कार्यकर्ता 08 जुलाई को वारंगल के पास हनमकोंडा में प्रधानमंत्री की सार्वजनिक बैठक को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं करीमनगर के सांसद बंदी संजय ने रविवार को आश्वासन दिया कि जो पार्टी कार्यकर्ता 08 जुलाई को वारंगल के पास हनमकोंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक बैठक को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, उन्हें भविष्य उचित मान्यता मिलेगी।
श्री संजय प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक बैठक के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए हनमकोंडा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी श्री मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली सार्वजनिक बैठक में लगभग 15 लाख लोगों को जुटाकर एक नया इतिहास बनाएगी।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी की सभा,जिसे "विजय संकल्प सभा" नाम दिया गया है, अभूतपूर्व होगी और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए वारंगल से शंखनाद करेगी।उन्होंने कि पहली बार बलिदानों की भूमि वारंगल आ रहे श्री मोदी का अभूतपूर्व स्वागत करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और कहा कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की एकता और ताकत का प्रदर्शन होना चाहिए।
उन्होंने कहा, "श्री मोदी के मन में तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति सबसे अधिक सम्मान है। हमें उनका विश्वास कामय रखना चाहिए।” उन्होंने कहा कि भाजपा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने कहा, ''हर उपचुनाव में अपनी जमानत गंवाने वाली कांग्रेस के लिए तेलंगाना में कोई जगह नहीं है। अब, मृत पार्टी में कुछ जान फूंकने का प्रयास किया जा रहा है।”


