मजदूर की धारदार हथियार से हत्या
ट्रेक्टर लेबर की धारदार हथियार से हत्या की सूचना पर रमतला में सनसनी फैल गई

बिलासपुर। ट्रेक्टर लेबर की धारदार हथियार से हत्या की सूचना पर रमतला में सनसनी फैल गई। देर रात हुई इस घटना की सूचना सुबह आठ बजे पुलिस के मिल पाई। घटना की सूचना पर आला पुलिस अधिकारी सहित कोनी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये सिम्स मरच्यूरी भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारे जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी निवासी उत्तरा सूर्यवंशी पिता दशरु 45 वर्ष सेंदरी में रहकर ट्रेक्टर में लेबर का काम करता था। उत्तरा की पत्नी शकुन बाई अपने दो बेटों और एक आठ साल की बेटी को लेकर मायके रमतला में रहती थी। बीती रात शकुन बाई और उसके बेटे 17 वर्षीय बेटे लखन के डेढ़ बजे के करीब घर केबाहर कुछ गिरने की आवाज सुनी। गिरने की आवाज सुनकर लखन और उसकी मंा शकुन बाई घर से बाहर निकले।
घर के बाहर उत्तरा कुमार लहूलुहान बेसुध पड़ा था। शकुन और लखन ने आनन फानन में घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने पर संजीवन एंबुलेंस को बुलाया गया। संजीवनी एम्बुलेंस के पहुंचने तक उत्तरा कुमार ने दम तोड़ दिया था। परिजनों ने सुबह थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। सूचना पर कोनी पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौक पर पहुंच गये हैं। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये सिम्स मरच्यूरी भेज दिया है।


