Top
Begin typing your search above and press return to search.

मनरेगा के काम रोके जाने से मजदूरों के हाथ हुए खाली

मनरेगा मजदूरों को अब मानसून करीब आने के चलते काम से हाथ धोना पड़ रहा है

मनरेगा के काम रोके जाने से मजदूरों के हाथ हुए खाली
X

जांजगीर। मनरेगा मजदूरों को अब मानसून करीब आने के चलते काम से हाथ धोना पड़ रहा है। जैजैपुर क्षेत्र में जनपद सीईओ द्वारा इस आशय के निर्देश पंचायतों को दिये जाने के बाद मस्टररोल जारी करने पर रोक लगा दी गई है। उधर मजदूरों का कहना है कि अभी मानसून आया नहीं न ही बारिश हुई है, ऐसे में मजदूरी पर ब्रेक लग जाने से उनके पास काम नहीं बचा है।

केंद्र सरकार ने गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा योजना शुरू की है, लेकिन जैजैपुर जनपद सीईओ की लापरवाही से यहां के ग्रामीण पलायन करने मजबूर हैं। अभी बारिश का दौर भी शुरू नहीं हुआ है। मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले ग्रामीणों को काम बंद होने की चिंता सताने लगी है।

कुछ पंचायत के मजदूर को काम हीं नही मिला। ग्रामीण बोलते रहा गए कि हमारे ग्राम में स्वीकृत होने के बाद भी काम नहीं होना समझ से परे है। सीईओ के इस कदम से लोगों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते वे बेरोजगार हो गए हैं और रोजी रोटी की तलाश में पलायन करने मजबूर हैं।

सूत्रों की माने तो मनरेगा के तहत गिने चुने ग्राम पंचायतों में इन दिनों धीमी गति से काम चल रहा है। इनमें प्रमुख रूप से नवीन तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण जैसे कार्य कराए जा रहे हैं। अभी स्वीकृत हुए 70 प्रतिशत निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए हैं।

इन निर्माण कार्यों को बरसात के बाद कराए जाने का हवाला दिया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर काम के अभाव में भटक रहे है।

आंदोलन की दी चेतावनी
जैजैपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा के लिमतरा मोहल्ला में एक ही मंजिरहा तालाब है। इसमें ग्रामीणों का निस्तार होता है। 15 सालों के प्रयास के बाद किसी तरह वर्तमान सरपंच की पहल से तालाब गहरीकरण की स्वीकृति मिली है।

इधर, ग्रामीणों ने श्रमदान कर छोटा तालाब निस्तारी करने लायक बना लिया है, जिसे बहाना बनाकर सीईओ ने स्वीकृति के बावजूद काम रोकवा दिया। ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने जल्द काम प्रारंभ नहीं कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सीईओ ने किया मना
ग्राम पंचायत कोटेतरा के लिमतरा मोहल्ला में मंजिरहा तालाब गहरीकरण की स्वीकृति मिली है, लेकिन जनपद सीईओ ने मस्टररोल जारी नहीं करने को कहा है। इसलिए निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है।
हृदयशंकर भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद जैजैपुर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it