श्रमिकों के लिये हजार बार जेल जाने को तैयार :लल्लू
अजय कुमार लल्लू- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तानाशाही कांग्रेस को गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक सकती ।

लखनऊ। श्रमिकों को दिल्ली से उत्तर प्रदेश लाने को लेकर पिछले माह हुये बस विवाद में 20 मई को गिरफ्तारी के बाद कल रिहा हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज कहा कि वो मजदूरों के लिये हजार बार जेल जाने को तैयार हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तानाशाही कांग्रेस को गरीबों की सेवा करने से नहीं रोक सकती । वो खुद मजदूर रहे हैं और उनके दर्द को समझते हैं । उन्होंने खुद गुड़गांव में मजदूरी की है । गरीब विरोधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को राहत मिले । भाजपा की गरीब विरोधी मानसिकता साफ हो गयी है । मजदूरों की सेवा करने ,उन्हें सुरक्षित लाने का प्रयास करने वालों को जेल भेजा जाता है और फर्जी मुकदमें दर्ज किये जाते हैं लेकिन राज्य सरकार कांग्रेस के सेवा कार्य को नहीं रोक सकती ।
उन्होंने कहा कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पैदल चल रहे मजदूरों के लिये बस चलाने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार ने गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया और सेवा में लगे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज करा दिये गये और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
प्रदेश अघ्यक्ष ने कहा कि मुझे 27 दिन तक जेल में रखा गया और अपने वकील से भी नहीं मिलने दिया गया । उन्होंने दावा किया कि सरकार की ओर से तमाम तरह की अड़चन डालने के बाद भी पूरे राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक करोड़ 15 लाख लोगों तक राशन और भाेजन पहुंचाया। उनकी रिहाई के लिये पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा सत्याग्रह आंदोलन चलाया ।


